नई दिल्ली। अगर आप भी नया और सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank Of India) प्रापर्टी की नीलामी कर रहा है. ये मेगा ऑक्शन (e-auction) 5 मार्च से किया जाएगा. इस बार की नीलामी में करीब 1000 से ज्यादा प्रापर्टी के लिए आप बोली लगा सकते हैं. इसमें रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्रापर्टी शामिल हैं. तो आप इस समय कम पैसों में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं.
डिफाल्ट प्रापर्टी की होती है नीलामी
आपको बता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिक ने उनका लोन नहीं चुकाया है. ये किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं. SBI समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी करता रहता है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.
इस लिंक से ले सकते हैं प्रापर्टी की डिटेल
नीलामी होने वाली प्रापर्टी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.bankeauctions.com/Sbi पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको प्रापर्टी की पूरी डिटेल मिल जाएगी. इसके अलावा इस लिंक https://ibapi.in/ के जरिए भी आपको प्रापर्टी के बारे में जानकारी मिल सकती है. ये प्रापर्टी देश के अलग-अलग शहरों में हैं तो आप इसके लिए अपनी लोकेशन के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको प्रॉपर्टी के लिए रिजर्व प्राइस भी डाला गया है. नीलामी की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरु हो जाएगी.
इन नंबरों से भी कर सकते हैं संपर्क
एसबीआई की तरफ से हेल्पलाइन नंबर- (033-40602403/40067351/40628253/40645316/40645207/40609118 भी जारी किया गया है. अगर किसी तरह की जानकारी चाहिए तो यहां संपर्क किया जा सकता है. बैंक के मुताबिक, वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है. अगर ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved