नई दिल्ली । Auto Sales February 2021: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने फरवरी में भी जमकर गाड़ियां बेची हैं. जनवरी की सुस्त बिक्री के बाद मारुति का फरवरी में आया ये बेहतरीन आंकड़ा बताता है कि लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं. कंपनी की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कंपनी की बिक्री 11.8 परसेंट बढ़ी है. इसके अलावा, Toyota, MG Hector और Escorts की बिक्री में भी इजाफा हुआ है.
टॉप गियर में Maruti की कारों की बिक्री
मारुति ने फरवरी में कुल 1,64,469 गाड़ियां बेची हैं. कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 11.8 परसेंट बढ़कर 1,52,983 यूनिट रही है, जबकि पिछले साल फरवरी 2020 में ये 1,36,849 यूनिट थी. जनवरी में भी Maruti Suzuki की बिक्री में 4.3 परसेंट का उछाल देखने को मिला था. जबकि दिसंबर में बिक्री 20.2 परसेंट बढ़ी थी. नवंबर में बिक्री में सिर्फ 1.7 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.
छोटी कारों की जगह SUV बनी पहली पसंद
हालांकि मजेदार बात ये है कि बीते कई बिक्री आंकड़ों में ये साफ हुआ है कि कोरोना संकट के बावजूद लोगों ने यूटिलिटी व्हीकल खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. फरवरी में Vitara Brezza, S-Cross और Ertiga जैसी गाड़ियों की बिक्री 18.9 परसेंट बढ़ी है, इन गाड़ियों की बिक्री पिछले साल 22,604 यूनिट रही थी, जो कि इस साल फरवरी में 26,884 रही है.
जबकि छोटी गाड़ियों की बिक्री में 12.9 परसेंट की गिरावट आई है. इस साल फरवरी में Alto और S-Presso जैसी गाड़ियों का मार्केट सिकुड़कर 23,959 यूनिट हो गया है जो कि पिछले साल 27,499 यूनिट थी. मिड साइज SUV के बढ़ते क्रेज का झटका सेडान गाड़ियों को भी लगा है. मारुति की Ciaz जैसी गाड़ियों की बिक्री 40.6 परसेंट तक गिरी है. पिछले साल सेडान गाड़ियों की बिक्री 2,544 यूनिट थी, जो अब 1,510 यूनिट रह गई है.
Swift, Baleno की बिक्री भी बढ़ी
Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire जैसी गाड़ियों की बिक्री भी 15.3 परसेंट बढ़ी है. पिछले साल फरवरी में 69,828 यूनिट के मुकाबले इस साल गाड़ियों की बिक्री 80,517 यूनिट रही है. कंपनी ने गाड़ियों का एक्सपोर्ट भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा किया है. फरवरी 2020 में मारुति का एक्सपोर्ट 11.9 परसेंट बढ़कर 11,486 यूनिट है, जो कि पिछले साल 10,261 यूनिट था.
Toyota की Fortuner भी खूब बिकी
Toyota Kirloskar Motor (TKM) की फरवरी में बिक्री भी जबरदस्त उछाल आया है. कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2021 में गाड़ियों की बिक्री 36 परसेंट बढ़कर 14,075 गाड़ियां रही हैं, जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 10,352 गाड़ियां बेची थीं. कंपनी का कहना है कि फरवरी में बिक्री जनवरी के मुकाबले भी अच्छी रही है. कंपनी का कहना है कि जनवरी में लॉन्च नई Fortuner और नवंबर 2020 में लॉन्च हुई नई Innova Crysta को शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
MG Motor की बिक्री तीन गुना बढ़ी
MG Motor की बिक्री ने तो कमाल ही कर दिया है, कंपनी की बिक्री फरवरी में तीन गुना तक बढ़ी है. MG Motor ने बताया है कि उसने भारत में अबतक का सबसे शानदार बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. फरवरी में कंपनी ने 4,329 गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल उसने सिर्फ 1,376 गाड़ियां ही बेची थीं. कंपनी के ZS EV, Hector और Gloster को शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
Escorts ने भी खूब बेचे ट्रैक्टर
इधर, कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी Escorts की बिक्री भी जबरदस्त बढ़ी है. कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में 30.6 परसेंट का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 11,230 यूनिट रही है, जो कि पिछले साल फरवरी में 8,601 यूनिट रही थी. कंपनी का कहना है कि घरेलू ट्रैक्टरों की डिमांड में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. घरेलू ट्रैक्टर बिक्री इस साल फरवरी में 32.8 परसेंट बढ़ी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved