• img-fluid

    घूमने के नाम पर तीन युवक और एक युवती ने हायर की कैब और चालक को चाकू से गोदा

  • March 01, 2021

    • घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने हिरासत में लिए तीन आरोपी

    भोपाल। ओला कैब को ऑन लाइन बुक करने के बाद में तीन युवक और एक युवती घूमने के लिए निकले। जिसके बाद में 23 बटालियन गेट सामने आरोपियों ने पेशाब करने के नाम पर कार को रूकवाया और अचानक चालक को पीटना शुरु कर दिया। फरियादी ने बचाव की कोशिश की तो पहले से अपने पास छुरी-छुरी और चाकू रखे हुए बदमाशों ने उसे चाकू से गोद डाला। पीडि़त के गले,पेट और कमर, हाथ की उंगलियों और हथैली में गंभीर घाव आए हैं। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस पूरे मामले में पहले लूट की नियत से वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई थी। हालांकि पुलिस ने लूट उद्देश्य से वारदात को अंजाम देने की बात से इनकार किया है। मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवती सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। सीएसपी उमेश तिवारी के अनुसार 24 वर्षीय राशिद खान करोंद का निवासी है। वह ओला कैब चलाने का काम करता है। कल आरोपिया पूजा परिहार ने ओला कैब की ऑन लाइन बुकिंग की थी। कंपनी की ओर से बुकिंग की जानकारी राशिद को दी गई। सभी आरोपी पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित एक कॉलोनी में किराए के कमरे लेकर रहते हैं और मूलता: इटारसी के रहने वाले हैं। राशिद ने उन्हें पीपुल्स मॉल के पास से पिक किया था। पूजा के साथ आरोपी अंकित, आकाश और लड्डू भी थे। सभी आरोपी घूमने के नाम पर चालक को भदभदा ले गए। जहां एक बदमाश ने 23 बटालियन गेट के सामने मेन रोड पर पेशाब करने के बहाने गाड़ी को रुकवाया और चालक को बाहर निकालकर महिला साथी को घूरने का आरोप लगाते हुए पीटने लगा। उसके महिला साथी सहित दो अन्य युवकों ने भी पीडि़ता के साथ जमकर मारपीट की। फरियादी ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपने पास पहले से रखे चाकू और छुरी निकालकर पीडि़त पर एकाएक कई वार किए। जिससे उसकी गर्दन, कमर, पेट और हाथ की हथैली सहित उंगलियों में गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण साफ नहीं हो सका है। लूट के इरादे से वारदात को अंजाम देने जैसी कोई बात फरियादी ने भी पुलिस को नहीं बताई है। उसके साथ लूट की कोई कोशिश भी नहीं की गई है। आरोपी महिला पूजा अहिरवार,आकाश और लड्डु को देर रात तलाश कर हिरासत में ले लिया गया है। फरार अंकित की तलाश की जा रही है।

    भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
    सरेराह कैब ड्रायवर को चाकू से गोदने और बेदर्दी से पीटने के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। भीड़ देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। तीनों युवक तो मौके से भागने में कामयाब हो गए। जबकि पूजा को लोगों ने मौके पर ही दबोच लिया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद में थाना प्रभारी विजय सिसोदिया सहित अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंचा। जहां से घायल को पुलिस वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और युवती को हिरासत में ले लिया गया। उसकी निशानदेही पर देर रात आकाश और लड्डु को भी हिरासत में ले लिया गया है। अंकित की तलाश जारी है।

    फरियादी पर लगाए घूरने के आरोप
    पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी लड्डु और आकाश ने पुलिस को बताया कि चालक राशिद पूजा को लगातार घूर रहा था। पूजा जिस भी तरफ होती चालक फ्रंट मेरर को एडजस्ट कर उसे घूरने लगता। इसी बात को लेकर उनका चालक से कार के अंदर विवाद हुआ। बाद में कार को रुकवाकर उन्होंने चालक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी स्वयं के बचाव के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। पूछताछ कर विवाद के असल कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    स्वयं को मैनेजर बता रही आरोपिया
    आरोपिया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में मार्किटिंग मैनेजर है। तीनों आरोपी युवक उसके अंडर में काम करते हैं। वह स्वयं को वेल क्वालीफाइड बता रही है। हालांकि युवती के साथी पहले से चाकू लेकर किस इरादे से घूम रहे थे, इस बात का जवाब लड़की नहीं दे रही है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। वहीं पुलिस सूत्रों का दावा है कि अंकित के एहम सुराग मिल गए हैं। जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा।

    Share:

    हफ्ते के पहले दिन जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ मार्केट, निफ्टी 14750 के ऊपर

    Mon Mar 1 , 2021
    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों (Sharo) वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved