इन्दौर। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए अब मुस्लिम समाज भी आगे आया है। एक मुस्लिम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से सहयोग राशि भेंट की है और कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए जात और धर्म से ऊपर उठकर हमें सहयोग करना चाहिए।
तमाम तरह के विवादों के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ और उसके बाद भाजपा जहां मंदिर निर्माण के् लिए अभियान चलाकर सहयोग निधि इकट्ठा कर रही है, वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के पास ही अब तक करोड़ों रुपए की राशि इकट्ठा हो चुकी है। मंदिर निर्माण के लिए अब जात-पांत से ऊपर उठकर अन्य धर्म के लोग भी आगे आए हैं। इंदौर में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. अफरोज अहमद ने अपनी तरफ से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि भेंट की है। उन्होंने यह राशि संघ के पदाधिकारी शैलेंद्र महाजन एवं समन्वयक मंच के सहसंयोजक और वन मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य डॉ. भूपेंद्र धारवा को सौंपी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए हमें जात और धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा और मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग को खुलकर सहयोग करना होगा। इस मौके पर विहिप के पं. धनंजय धारवा, अजय चौहान सहित अन्य हिन्दूवादी नेता उपस्थित थे। मुस्लिम पर्यावरण वैज्ञानिक के इस कार्य की उन्होंने जमकर सराहना भी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved