img-fluid

इस माह होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, निगम ने कसी कमर

March 01, 2021

 

सारे अफसर सुबह से रात तक रहेंगे मैदान में… तय प्रोटोकाल का सख्ती से करवाएंगे पालन : आयुक्त
इंदौर। पांचवीं बार स्वच्छता में नम्बर वन आने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने कमर कस ली है और इसी माह केन्द्र सरकार की टीमों द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ सेवन स्टार रेटिंग (Seven Star Rating) और वाटर प्लस-प्लस के लिए भी सर्वे किया जाएगा। लिहाजा सारे निगम अधिकारियों को सुबह से रात तक मैदान में ही रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं जो प्रोटोकॉल तय किए हैं उनका सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachhta Survekshan) की तैयारियों की समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। खुद आयुक्त लगातार दौरा कर रही है।


इस बार निगम पहली बार सेवन स्टार के साथ वाटर प्लस-प्लस सर्वे में भी अव्वल आना चाहता है, जिसके चलते आउटफॉल और नाला टेपिंग के काम भी करवाए गए और शहर की पूरी सीवरेज लाइन को एसटीटी प्लांट से जोड़ा गया है। सेवन स्टार रेटिंग के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मार्च में होगा, जिसके लिए केन्द्र की अलग-अलग टीमें पहुंचेंगी। पिछले दिनों निगम ने सर्वेक्षण से पहले संबंधित दस्तावेज भिजवा दिए हैं। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा आगामी 7 स्टार रेटिंग, वॉटर प्लस सर्वे, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियो को लेकर सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व जीटीएस प्रभारी व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही 7 स्टार रेटिंग सर्वे, वॉटर प्लस सर्वे आगामी मार्च माह में होना संभवित है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी को अपने-अपने आवंटित झोन/क्षेत्रो में सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार कार्य पुर्ण करना एवं पुरी तैयारियां करने के निर्देश दिये गये।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Mar 1 , 2021
कहीं ये 2023 के विधानसभा की तैयारी तो नहीं राऊ विधानसभा ( Rau Vidhan Sabha) का कांग्रेस ( Congress) के पास ही रह जाना भाजपा ( BJP)  नेताओं को अभी भी खल रहा है। कुछ कह रहे हैं कि मधु वर्मा को पर्याप्त समय नहीं मिला, नहीं तो हमारा एक और विधायक आ जाता। हालांकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved