Samsung ने इस साल जनवरी में हुए CES 2021 में अपनी नई Neo QLED सीरीज़ और The Frame मॉडल्स को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया था, लेकिन उस समय कंपनी ने नए मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया था। अब कंपनी ने इन मॉडल्स की कीमत का खुलासा कर दिया है और कथित तौर पर सैमसंग इन टीवी मॉडल्स की शिपमेंट अगले महीने से शुरू कर देगी। हालांकि चुनिंदा साइज़ को अप्रैल में रिलीज़ किया जाएगा। बता दें कि Samsung के Neo QLED TV को हाल ही में एक जर्मन मैग्जीन ने ‘Best TV of all time’ (आज तक का बेस्ट टीवी) के खिताब से नवाज़ा है।
Techradar की रिपोर्ट के अनुसार Samsung ने अपनी Neo QLED टीवी सीरीज़ और The Frame के नए अपग्रेडेड मॉडल्स की कीमत की घोषणा कर दी है। सैमसग के फ्रेम टीवी मॉडल्स से शुरुआत करते हैं। नए मॉडल्स की कीमत 2020 के मॉडल्स के आसपास ही रखी गई है। The Frame के 43 इंच साइज़ की कीमत 999 डॉलर (लगभग 72,000 रुपये) है। वहीं, इसका 50 इंच मॉडल 1,299 डॉलर (लगभग 94,000 रुपये) और 55 इंच मॉडल 1,499 डॉलर (लगभग 1,08,500 रुपये) में बेचा जाएगा। The Frame के 65 इंच और सबसे बड़े 75 इंच साइज़ की कीमत क्रमश: 1,999 डॉलर (लगभग 1,44,500 रुपये) और 2,999 डॉलर (लगभग 2,17,000 रुपये) है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ये सभी मॉडल 1 अप्रैल से रिलीज़ किए जाएंगे।
Q70A QLED रेंज भी कई साइज़ में आती है। रेंज की शुरुआत 55 इंच साइज़ से होती है, जिसकी कीमत 949 डॉलर (लगभग 68,500 रुपये) है और इसका 85 इंच वाला सबसे बड़ा साइज़ 2,999 डॉलर (लगभग 2,17,000 रुपये) कीमत पर खरीदा जा सकता है। अगली रेंज Q80A QLED है, जिसके सबसे छोटे 55 इंच साइज़ को 1,299 डॉलर (लगभग 94,000 रुपये) और सबसे बड़े साइज़ 85 इंच मॉडल को 3,699 (लगभग 2,68,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। बिल्कुल नया Neo QLED Quantum 4K TV Q85A 1,599 डॉलर (लगभग 1,15,700 रुपये) से शुरू होता है। यह कीमत 55 इंच साइज़ की है। सबसे बड़ा साइज़ 85-इंच है, जिसकी कीमत 4,999 (लगभग 3,62,000 रुपये) है। इन सभी 4K QLED मॉडल्स की शिपिंग 25 मार्च तक शुरू कर दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved