भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 390 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 01 व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद राज्य (State) में संक्रमितों (Infected) की कुल संख्या दो लाख 61 हजार 403 और मृतकों (Dead) की संख्या 3863 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना (Corona)से संबंधित हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin)में दी गई। नये मामलों में इंदौर-122, भोपाल-102, जबलपुर-11, दमोह-18, बैतूल-13, छिंदवाड़ा-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 12 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण (New Cases) शून्य रहे।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 18,212 सेम्पलों (Samples) की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 390 पॉजिटिव (Positive) और 17,822 रिपोर्ट निगेटिव (Negative)आईं, जबकि 21 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,61,013 से बढ़कर 2,61,403 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 59,452, भोपाल-44,033, जबलपुर 16,627, ग्वालियर 16,533, सागर 5537, खरगौन 5511, उज्जैन 5060, रतलाम-4796, धार-4160, रीवा-4181, होशंगाबाद 3902, बैतूल-3757. शिवपुरी-3651, विदिशा-3630, नरसिंहपुर 3550, सतना-3513, मुरैना 3241, बालाघाट-3214, नीमच 3065, शहडोल 2990, देवास-2976, बड़वानी 2992, छिंदवाड़ा 2991, मंदसौर 2886, दमोह-2884, सीहोर-2839, झाबुआ 2601, रायसेन-2493, राजगढ़-2495, खंडवा 2387, कटनी 2279, हरदा-2158, छतरपुर-2112, अनूपपुर 2119, सीधी 2098, सिंगरौली 1965, दतिया 1916, शाजापुर 1814, सिवनी 1602, गुना-1565, श्योपुर 1527, भिण्ड-1506, उमरिया-1320, टीकमगढ़ 1319, अलीराजपुर 1305, मंडला-1235, अशोकनगर-1140, पन्ना 1141, डिंडौरी 1059, बुरहानपुर 918, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 673 मरीज शामिल हैं। राज्य (State) में आज कोरोना से एक मरीज (Patient) की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक खरगौन जिले का निवासी है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3862 से बढ़कर 3863 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 933, भोपाल 618, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-152, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-77, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-48, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-20, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,54,874 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 241 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 2,518 से बढ़कर 2,666 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में 10 दिन पहले सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले (New Cases) अधिक संख्या में आने के कारण सक्रिय प्रकरण (Active Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
नई दिल्ली । बंगाल (Bengal) समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है और अब सबको 2 मई को इंतजार है क्योंकि इसी दिन मतगणना होगी. हालांकि चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई […]