img-fluid

BSNL के बेहद सस्ते प्लान! सिर्फ 299 रु में पाएं 100GB डेटा और फ्री कॉलिंग

February 27, 2021

मुंबई। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए 299 रुपये, 399 और 555 रुपये की कीमत वाले तीन नए DSL ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। कंपनी अपने इस 299 रुपये, 399 रुपये और 555 रुपये के इस डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) में कंपनी 10Mbps की स्पीड ऑफर करती है। BSNL ने हाल ही में 47 रुपये का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसका मकसद अपने यूज़र बेस को बढ़ाना है।

299 रुपये वाले इस प्लान का नाम ‘100GB CUL’ है। इस प्लान में ग्राहकों को 100GB तक 10 Mbps की स्पीड मिलेगी। लिमिट खत्म होने के बाद ये 2 Mbps तक कम हो जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी का ये प्लान सिर्फ 6 महीने के लिए होगा और नए यूज़र्स पहले छह महीनों के लिए 299 रुपये के प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं, जिसके बाद ISP उन्हें 399 रुपये के DSL प्लान में माइग्रेट कर देगा।

399 रुपये वाले 200GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान की तो इस DSL प्लान में भी 200 जीबी तक इंटरनेट की स्पीड 10 mbps तक रहेगी। साथ ही इस प्लान के में 2 Mbps की पोस्ट FUP स्पीड भी मिल रही है। इस डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान के लिए भी 500 रुपये की सिक्योरिटी फीस भरनी होगी।

वहीं 555 रुपये के डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड 500GB तक और 2 एमबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। खास बात ये है कि इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी दिया जाता है। BSNL का 299 रुपये और 555 डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान नए और मौजूदा दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। ये नए प्लान 1 मार्च, 2021 से लाइव हो जाएंगे।

Share:

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा- मेरा पति दुनिया का सबसे बड़ा...

Sat Feb 27 , 2021
मुंबई। गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन पर शानदार डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा को फैमिली मैन भी कहा जाता है। दरअसल काम के साथ गोविंदा ने अपने परिवार को भी भरपूर वक्त दिया है। वहीं इसे लेकर सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का कहना है कि उनके पति गोविंदा एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved