अहमदाबाद। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चौथे और अंतिम टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वोक्स ने पहले से तय होने के चलते दौरा बीच में छोड़ दिया है।
एक खेल वेबसाइट के अनुसार, वोक्स ने गुरुवार को घर वापस जाने के लिए इंग्लैंड के जैव-सुरक्षित बुलबुले को छोड़ दिया। वोक्स अपनी पत्नी दो बेटियों के साथ समय बिताने के लिए घर लौट आए हैं। 31 वर्षीय क्रिकेटर का नाम दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम में रखा गया था, लेकिन उन्हें किसी भी दौरे में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।
बता दें कि वोक्स का चौथे टेस्ट में न उपलब्ध होना,इंग्लैंड की रोटेशन प्रणाली का हिस्सा है। इससे पहले जोस बटलर ने पहला टेस्ट खेला और फिर वह घर वापस आ गए जबकि हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने दूसरा मैच खेलने के बाद ऐसा ही किया। पहले जॉनी बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved