• img-fluid

    Churu Accident-भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर जिंदा जले

  • February 27, 2021

    राजस्‍थान/चूरू। देश में सड़क हादसे (Road accidents) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही हादसा राजस्‍थान (Rajasthan) के चुरू नेशनल हाइवे-52 (NH52) पर हो गया, जहां आमने-सामने से हुई ट्रक और टैंकर (Truck and Tanker) की भिड़ंत में बाद आग लग गई, जिससे एक ट्रक में सवार दो लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में हरियाणा के गुहाडा के कतारा सिंह व नपे सिंह की मौत हो गई। हादसे में दूसरे ट्रक के लोगों की मौत की भी आशंका है, करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया, जिससे रात को दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं! 



    बताया जा रहा है कि चूरू के गांव सिरसला के पास नेशनल हाइवे 52 पर रिफाइंड तेल से भरे टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में दो लोगों के जिंदा जल जाने की दुधवाखारा पुलिस ने पुष्टि की है। टैंकर में रिफाइंड तेल होने के कारण देखते ही देखते दोनो ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गए. आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है टैंकर के कैबिन में मौजूद ड्राइवर और परिचालक को नीचे उतरने का मौका ही नहीं मिला और दोनो कैबिन के अंदर ही जिंदा जल गए।

    घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दुधवाखारा पुलिस (Dudhwakhara Police) ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। प्रारंभिक रूप से हरियाणा के गुहाडा गांव के कतारा सिंह और नपे सिंह के रूप में हुई है, हालांकि 4 घंटे तक लगी भीषण आग (Fire) के बाद सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। दूसरे ट्रक में पुलिस को किसी व्यक्ति के अवशेष तक नहीं मिले हैं, पुलिस ट्रक की डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

    Share:

    Gambhir नहीं चाहते Pakistan से हो मैच, जानिए क्यू

    Sat Feb 27 , 2021
    नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर (Indian cricket team Former opener) और बीजेपी सांसद (BJP MP) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के साथ भविष्य में कोई मैच नहीं खेलने की बात कही है. गौतम गंभीर का कहना है कि भारत के लिए क्रिकेट से अहम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved