कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के एविएशन रेग्यूलेटर (Aviation regulator of australia) ने शुक्रवार को कहा है कि वह अपने देश से जाने वाले और आने वाली उन उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर रहा है, जो बोइंग मैक्स 737 विमानों का प्रयोग करते हैं। ऑस्ट्रेलिया एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ऐसा पहला देश है, जिसने इस प्रतिबंध को हटाया है।
फिजी एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस को इस एयरस्पेस का प्रयोग करने के लिए उनके नेशनल एविएशन रेग्यूलेटर्स और अन्य उड़ानों को मंजूरी देने की आवश्यकता होगी।
न्यूजीलैंड की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी कहा है कि ऑस्ट्रलिया (Australia) और सिंगापुर में अपने समकक्षों के साथ 737 मैक्स को न्यूजीलैंड में फिर से वापस लाने के लिए काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि चीन ऐसा पहला देश है जिसने वैश्विक स्तर पर सबसे पहले साल 2019 में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगाई थी और अभी तक इस बात का संकेत नहीं मिला है कि यह रोक वह कब खत्म करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved