पूरी रोड खस्ताहाल… 10 महीने से लग रही है हर दिन पैनल्टी…
इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) शहर प्रदेश में प्रमुख पहचान रखते हैं। विडंबना है कि दोनों को जोडऩे वाला फोरलेन (Fourlane) मार्ग लंबे समय से खराब है। इस मार्ग पर नियमानुसार काम नहीं होने से एमपीआरडीसी ( MPRDC) द्वारा टोल कंपनी (Toll Company) पर सवा 3 लाख रुपए पेनल्टी (Penalty) रोज लग रही है। करीब एक साल से पेनल्टी लग रही है।
मध्यप्रदेश राज्य सडक़ निगम (एमपीआरडीसी) इंदौर-उज्जैन मार्ग की देखरेख कर रहा है। इस मार्ग पर हैवी ट्रैफिक गुजरता है। लंबे अरसे से यह मार्ग फोरलेन के नियमों के अनुसार नहीं है। जगह-जगह सरफेस खराब होने के साथ ही बार-बार गड्ढे भी हो जाते हैं। इस पर डामर की पूरी लेयर चढ़ाने की दरकार बनी हुई है। विभागीय कर्मचारी भी टोल कंपनी पर कार्रवाई और नोटिस देकर अब परेशान और असहाय नजर आ रहे हैं। तकरीबन 1 साल से एमपीआरडीसी द्वारा खराब मार्ग के लिए प्रतिदिन 3 लाख 24 हजार रुपए की पेनल्टी ठेकेदार कंपनी पर तकरीबन एक साल से लगाई जा रही है। अब तक इस टोल कम्पनी पर 10 करोड़ 76 लाख रुपए की पेनल्टी लग चुकी है, लेकिन ठेकेदार कंपनी का कहना है कि उसे इस मार्ग पर इतनी राशि प्राप्त नहीं हो रही कि इसका मेंटेनेंस नियमानुसार करे। उसे जितना भी आवश्यक लगता है वह पैचवर्क जरूर करती है।
बिना टोल चुकाए गुजर रहे नेताओं के वाहन कर रहे नुकसान
इस मार्ग पर रोजाना फ्री वाहनों की संख्या अत्यधिक होने से टोल कंपनी का कहना है कि उसे तकरीबन डेढ़ लाख रुपए रोज का नुकसान इनके गुजरने से होता है। दरअसल राजनीतिक दबाव-प्रभाव के चलते यहां से सैकड़ों की संख्या में रोज बिना टोल चुकाए वाहन गुजरते हैं।
31 मार्च तक होगा फास्टैग
इंदौर-उज्जैन के बीच में बारोली और निनोरा दो जगह पर टोल टैक्स लगाए गए हैं। इस मार्ग पर बिना टोल चुकाए सैकड़ों गाडिय़ां रोज निकल जाती हैं। एमपीआरडीसी 31 मार्च तक इस मार्ग को पूरी तरह फास्टैग से जोड़ देगा। उसके बाद यहां पर टोल कंपनी की आय बढऩे की उम्मीद की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved