• img-fluid

    नीता भाभी, मुकेश भैया यह तो एक झलक है, अगली बार से सामान पूरा आएगा

  • February 26, 2021

    – अंबानी के पूरे परिवार को उड़ाने की थी साजिश
    – एंटीलिया के पास खड़ी कार में मिली चिट्ठी

    5 प्रमुख बातें
    – यह कार महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी की थी।
    – जिलेटिन की छड़ों पर नागपुर की कंपनी का स्टीकर है।
    – करीब एक महीने तक रैकी कर अंबानी परिवार के मूवमेंट्स पर नजर रखी गई।
    – गाड़ी एंटीलिया (Antilia) के करीब पार्क करना थी, पर सुरक्षा के चलते ऐसा न हो सका।
    – कार के भीतर अंबानी परिवार को जाने से मारने की धमकी की चिट्ठी भी मिली है।

    मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज  (Reliance Industries) के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास विस्फोटकों से भरी जो कार मिली, वो चोरी की थी। कार के भीतर से एक बैग मिला, जिस पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लिखा हुआ था। एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा था-नीता भाभी और मुकेश भैया यह एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना।


    अंबानी के घर के निकट मिली संदिग्ध स्कार्पियो कार 8 दिन पहले विक्रोली से चोरी हुई थी। कार पर नेम प्लेट फर्जी लगी हुई है। फिलहाल इसके मालिक का पता नहीं चल पाया है। उधर कार में मिली जिलेटिन की छड़ों पर नागपुर (Nagpur) की कंपनी का पता होने से अब पुलिस उस कंपनी का भी पता लगा रही है। विस्फोटक भरी कार अंबानी परिवार के घर से करीब 400 मीटर दूर खड़ी की गई थी। कार खड़ी करने वालों की कोशिश तो घर के करीब गाड़ी पार्क करने की थी, लेकिन सुरक्षा के चलते ऐसा नहीं हो पाया।


    किसान आंदोलन में भी निशाने पर हैं अंबानी 
    देश के सबसे रईस कारोबारी के बंगले के बाहर विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। अंबानी (Ambani) परिवार पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में भी निशाने पर है।

    Share:

    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

    Fri Feb 26 , 2021
    नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आज भारत चुनाव आयोग (Election Comission Of India) तारीखों का ऐलान कर सकता है. बता दें तमिलनाडु, केरल (Keral), पुडुचेरी, असम (Aasam) और पश्चिम बंगाल (Pashchim Bangal) में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोग शुक्रवार को शाम 4.30 बजे प्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved