• img-fluid

    केरल में पैसेंजर ट्रेन से बरामद हुईं 100 जिलेटिन स्टिक, 350 डेटोनेटर

  • February 26, 2021

    कोझीकोड. केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर जब्त किए हैं. इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.

    ट्रेन में विस्फोटक मिलने के बाद एक संदिग्ध महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि तमिलनाडु की बताई जा रही है. महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है. महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी.

    क्या होता है जिलेटिन?
    जिलेटिन एक तरह का विस्फोटक है जो लिक्विड या ठोस फार्म में इस्तेमाल किया जाता है. ये गन-कॉटन फैमिली का विस्फोटक माना जाता है. भारत में इस विस्फोटक का इस्तेमाल पहाड़ों को तोड़ने और खादानों में किया जाता है. इसे खरीदने या रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. इसकी मात्रा और इस्तेमाल सरकार निर्धारित करती है. जिलेटिन ट्रिगर पाने पर विस्फोट करता है. इसका इस्तेमाल नक्सली संगठन के अलावा आतंकी संगठन भी करते हैं.

    Share:

    कमलनाथ ने गोडसे भक्त बाबूलाल को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता, BJP ने उठाया सवाल

    Fri Feb 26 , 2021
    भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के ‘भक्त’ को अपनी कांग्रेस में शामिल कराकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ घिरते नजर आ रहे हैं. ग्वालियर में बुधवार को की मौजूदगी में बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में शामिल हुए. यही वही बाबूलाल चौरसिया हैं, जिन्होंने 15 नवंबर 2017 में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनवाया था और गोडसे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved