img-fluid

बॉबी के चर्चित मनी सेंटर का भूखंड बेचेगा प्राधिकरण

February 25, 2021

  • 2018 में किया था जमींदोज… ऑनलाइन बुलवाए टेंडर… 12 करोड़ रखा आरक्षित मूल्य

इंदौर। रणजीत हनुमान मंदिर के पास प्राधिकरण की योजना 71 में शामिल बॉबी छाबड़ा के चर्चित मनी सेंटर के भूखंड को अब प्राधिकरण बेचने जा रहा है। लगभग 24 हजार स्क्वेयर फीट के इस भूखंड के लिए प्राधिकरण ने ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए हैं और 12 करोड़ रुपए आरक्षित मूल्य तय किया है। 2018 में प्राधिकरण ने पुलिस, प्रशासन, निगम की सहायता से अस्पताल के लिए आबंटित जमीन पर बने अवैध मनी सेंटर नामक कॉम्प्लेक्स को जमींदोज करा दिया था।
पूर्व में जब बॉबी छाबड़ा के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, तो मनी सेंटर का मामला भी मीडिया की सुर्खियों में रहा। दरअसल प्राधिकरण ने स्वास्थ्य उपयोग की जमीन डॉ. सजनी बजाज को आबंटित की थी, जिस पर बॉबी छाबड़ा ने अनुबंध कर हॉस्पिटल की बजाय व्यवसायिक मार्केट बनाकर दुकानें बेच दी। 52 से अधिक दुकानदारों को हटाकर प्राधिकरण ने लीज निरस्त करते हुए कब्जा लिया और लम्बे समय तक कानूनी लड़ाई भी मनी सेंटर को लेकर चलती रही। फिर हाईकोर्ट आदेश पर बेदखली की प्रक्रिया प्राधिकरण ने पूरी की और उसके बाद अक्टूबर-2018 में मनी सेंटर को जमींदोज कर दिया गया। उसके बाद प्राधिकण ने इस भूखंड को अपने कब्जे में लेने और लीज निरस्ती की प्रक्रिया शुरू की और इस पर फिलहाल किसी भी कोर्ट से कोई आदेश पूर्व आबंटितों के पक्ष में नहीं हुआ। प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक यह भूखंड अब प्राधिकरण के आधिपत्य में ही है। लिहाजा नए सिरे से उसे टेंडर के जरिए आबंटित किया जाएगा। आज प्राधिकरण ने उसका ऑनलाइन टेंडर भी जारी कर दिया। हेल्थ सेंटर का योजना 71 में सामान्य श्रेणी के इस भूखंड का क्षेत्रफल 2248.292 वर्ग मीटर यानी लगभग 24 हजार स्क्वेयर फीट होता है, जिसके लिए प्राधिकरण ने 53 हजार 55 रुपए वर्गमीटर की न्यूनतम दर तय की है, जो कि इस भूखंड की लगभग 12 करोड़ रुपए होती है। 120 लाख रुपए की राशि टेंडर भरने वाले से अर्नेस्ट मनी के रूप में जमा करवाई जाएगी। 12 मार्च तक ऑनलाइन टेंडर जमा किया जा सकेगा और उसकी हार्ड कॉपी 17 मार्च तक प्रस्तुत की जा सकेगी और फिर प्राधिकरण 18 मार्च को ऑनलाइन ही प्राप्त टेंडरों को खोलेगा। प्राधिकरण को उम्मीद है कि उसके द्वारा तय किए गए आरक्षित मूल्य से अधिक कीमत इस भूखंड की मिलेगी, जबकि पश्चिमी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं कम हैं और उक्त भूखंड हेल्थ सेंटर के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। अभी पिछले दिनों ही प्राधिकरम ने योजना 140 सहित अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य सहित अन्य उपयोग के जो भूखंड निकाले थे उसमें अच्छी दरें प्राप्त हुई हैं और एक महीने में ही प्राधिकरण ने 40 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति बेच दी और पिछले दिनों 740 करोड़ रुपए की 54 से अधिक और सम्पत्तियों के भी ऑनलाइन टेंडर जारी किए गए और उसके बाद आज मनी सेंटर के चर्चित भूखंड को भी ऑनलाइन बेचने के टेंडर जारी हो गए। लम्बे समय तक मनी सेंटर विवादों में रहा और अब उसे तोडक़र भूखंड को प्राधिकरण बेचने जा रहा है।


Share:

Chhattisgarh : जीएसटी विसंगतियों के विरोध में कल CAIT का प्रदेशबंद

Thu Feb 25 , 2021
रायपुर । जीएसटी विसंगतियों के विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का 26 फरवरी को भारत बंद होगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved