• img-fluid

    महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ों से मंडी में दहशत

  • February 25, 2021

    व्यापारियों ने कहा- कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा, मगर गाडिय़ां लेकर आने वाले ड्राइवरों की जांच तक नहीं हो रही
    इन्दौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra)  से बड़ी संख्या में फल, नए आलू, प्याज, अदरक और सब्जियों की आवक हो रही है। महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ों के चलते मंडी में इन दिनों दहशत बनी हुई है, क्योंकि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में ही देखने को मिल रहा है। यहां के व्याारियों ने मंडी प्रशासन से आग्रह किया है कि महाराष्ट्र  (Maharashtra) से आने वाले ड्राइवर और क्लीनर की मुख्य गेट पर जांच करने के पश्चात ही इन गाडिय़ों को मंडी में प्रवेश दिया जाए।


    मार्च माह में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद चोइथराम मंडी लम्बे समय तक बंद रही थी। बाद में जिला प्रशासन ने विशेष शर्तों के आधार पर मंडी को खोलने का आदेश जारी किया। इसमें मंडी में खेरची व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया गया और सिर्फ थोक व्यवसाय को ही अनुमति दी गई। अभी मंडी में पूर्व की भांति कामकाज शुरू हो गया है, मगर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यहां के व्यापारी से लेकर हर वर्ग लापरवाह बना हुआ है। मंडी में न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही मास्क पहना जा रहा है। इधर मंडी में महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ों को लेकर दहशत का माहौल भी बना हुआ है। मंडी के सूत्रों के अनुसार फ्रूट सेक्टर में महाराष्ट्र से फलों की आवक हो रही है। इनमें अंगूर, चीकू, पपीता, केला और स्ट्राबेरी शामिल हैं। इन फलों की 50 से अधिक गाडिय़ां रोज आ रही हैं। इसी तरह आलू, प्याज और लहसुन वाले सेक्टर में महाराष्ट्र के नासिक सहित अन्य शहरों से नया आलू, प्याज, लहसुन और अदरक आ रही है। इनकी भी प्रतिदिन 50 से 60 गाडिय़ां मंडी में खाली हो रही हैं। वहीं सब्जी मंडी के सेक्टर में मालवा-निमाड़ से सब्जियों की आवक बंद होने के बाद 50 से 60 गाडिय़ां सब्जी की रोज आ रही हैं। चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप ज्यादा है, मगर मंडी में इस मामले में लापरवाही बनी हुई है और महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ों के ड्राइवर और क्लीनर (Driver – Cleaner) की कोई जांच-पड़ताल नहीं हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि इन लोगों के कारण मंडी में कभी भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का विस्फोट हो सकता है। यहां के व्यापारियों ने कल मंडी प्रशासन से आग्रह भी किया कि मंडी के गेट पर ड्राइवर व क्लीनर की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही महाराष्ट्र की गाडिय़ों को मंडी में प्रवेश दिया जाए, ताकि मंडी में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

    Share:

    मोदी सरकार पर निर्भर हुई गहलोत सरकार! बाजार से 40 हजार करोड़ रुपये ले चुकी है उधार

    Thu Feb 25 , 2021
    जयपुर। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मौजूदा कार्यकाल का तीसरा और बेहद चुनौतीपूर्ण बजट (Budget-2021-22) विधानसभा में पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री ने खाली चल रहे सरकारी खजाने को भरने के लिए मौजूदा कर प्रस्तावों में कोई नया कर (Tax) नहीं लगाया है। गहलोत सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संसाधन जुटाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved