img-fluid

Corona:  अमेरिका ने की National emergency बढ़ाने की घोषणा

February 25, 2021

वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने देश में लगे कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) राष्ट्रीय आपातकाल (national emergency) को फिर से बढ़ाने की घोषणा की है। श्री बाइडेन ने व्हाइट हाउस में जारी विज्ञप्ति के माध्‍यम से कहा, “मैंने 13 मार्च 2020 घोषित महामारी के नोटिस को प्रकाशित करने के लिए संघीय रजिस्टर को भेज दिया है। जो कि एक मार्च 2020 देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के विषय में एक मार्च 2021 तक प्रभावी है।”


उन्होंने कहा, “इस राष्ट्रीय आपातकाल को जारी रखने की जरूरत है और संघीय सरकार को पूरी क्षमता तथा सामर्थ्य के साथ कोविड -19 का मुकाबला तथा जवाब देना अनिवार्य है।” उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बतादें कि दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 112,654,146 हो गई है. इस वायरस से अब तक 2,496,749 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 88,239,672 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले करीब 2.89 करोड़ तक पहुंच चुके हैं. जबकि अब तक वहां 514,996 लोगों की जान जा चुकी है.

Share:

Modi government बेकार पड़ी 100 सरकारी संपत्तियों को बेचकर जुटाएगी 2.5 लाख करोड़

Thu Feb 25 , 2021
नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमारी सरकार (Our government) का प्रयास, लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ ही, लोगों के जीवन में सरकार के बेवजह के दखल को भी कम करना है. यानी जीवन में न सरकार का अभाव हो, न सरकार का प्रभाव हो. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved