img-fluid

केंद्रीय मंत्री ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन को बताया राजनीति से प्रेरित

February 25, 2021

जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है और तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन कानूनों को लेकर देश में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति या राकेश टिकैत से एक लाख लोगों के सामने मंच से बहस करने को तैयार हूं।


अपने संसदीय क्षेत्र की ओसियां विधानसभा के खेतासर गांव शेखावत ने कहा कि 2018 में जब मैं कृषि राज्यमंत्री था, तब यही राकेश टिकैत इन कानूनों को मांग रहे थे, लेकिन आज राजनीति से प्रेरित होकर आंदोलन कर रहे हैं। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दक्षिण भारत में भाषणा दे रहे थे कि किसान जमीन पर खेती करता है, आप समुद्र में खेती करते हो, किसान के लिए मंत्रालय होता है, आपके लिए मंत्रालय हमारी सरकार आएगी तो बनाऊंगा, उनसे कोई पूछे, मत्स्य मंत्रालय को बने 2 साल हो गए, इसका 20 हजार करोड़ का बजट है।

मोदी सरकार ने जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया:

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने साधारण व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पिछले छह सालों में घर-घर में बैंक का खाता खुला, 8 करोड़ घरों को गैस कनेक्शन मिला, 60 करोड़ लोगों को शौचालय मिला, चार करोड़ घरों तक बिजली पहुंची। उन्होंने कहा कि अब मोदी जी हर घर तक पीने का पानी पहुंचा रहे हैं। आपके आशीर्वाद से मैं ये काम कर रहा हूं। साल 2024 में देश का एक ही घर ऐसा नहीं होगा, जहां नल से जल नहीं आता होगा।

जल मिशन योजना में राज्य को सबसे ज्यादा पैसा:

शेखावत ने कहा कि हर घर पानी पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना में राजस्थान को सबसे ज्यादा पैसा दिया,, लेकिन फिर भी काम नहीं हो रहा, लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि 2024 के चुनाव में आपके बीच आऊंगा तो हर घर तक पानी पहुंच रहा होगा। हमारी माताओं-बहनों को बाहर से पानी लाने के अभिशाप से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के गरीब के घर गैस, पानी, बिजली सहित सभी व्यवस्थाएं हो जाएं तो वो भी जीवन में आगे बढऩे की बात करने लगेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बंटवारा पॉलिटिक्स न करें कांग्रेस के युवराज : नंदकिशोर यादव

Thu Feb 25 , 2021
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के युवराज’ अपने स्वार्थ के लिए देश को उत्तर-दक्षिण में न बांटे। भले ही भाषा और संस्कृति अलग-अलग हो, लेकिन पूरा देश एक है। पूर्व मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved