img-fluid

पड़ोसी की हत्‍या कर निकाला दिल, आलू के साथ पकाकर परिवार को खिलाया

February 25, 2021

वॉशिंगटन। दुनियाभर में अनेक तरह के क्राइम (Crime) होते हैं जिनके बारे में हम सबको पता चलता रहता है. कई घटनाओं के बारे में जानकर हमारा दिल दहल जाता है. कई घटनाओं (Incidents) पर गुस्सा भी आता है. अब एक ऐसी ही एक खौफनाक घटना अमेरिका (America) से सामने आई है.

दरअसल अमेरिका के Oklahoma में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां Lawrence Anderson नाम के एक शख्स को तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिन तीन लोगों पर Lawrence Anderson ने हमला किया उसमें दो की मौत हो गई है.

हालांकि सबसे भयावह बात ये है कि Lawrence Anderson ने Andrea Lynn को छूरा मारकर उनकी जब हत्या की तो उसके बाद उनके मृत शरीर से उनका दिल निकाल लिया और आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाया.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक,Lawrence Anderson ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने परिवार को दानवों से रिहा करवाना चाहता था.

एंडरसन ने 67 वर्षीय Leon Pye और उनकी 4 साल की पोती Kaeos के अलावा Kaeosकी आंटी पर भी हमला किया. इस हमले में पोती और दादा मारे गए लेकिन आंटी बच गई हैं. बताया जा रहा है कि ये परिवार Lawrence Anderson के पड़ोस में रहता था.

Share:

दुनिया में पहली बार दो जुड़वा बहनों की हुई Gender Confirmation Surgery

Thu Feb 25 , 2021
ब्राज़ील। ये ब्राज़ील (Brazil) के एक छोटे से शहर के उन दो जुड़वा बच्चों की कहानी है जो जन्म के समय मेल जेंडर के रूप में पहचाने गए थे. लेकिन अब उन्होंने फीमेल जेंडर कंफर्मेशन (Female gender confirmation) के लिए सर्जरी (Surgery) करवायी है, इसलिए यह दुनिया का पहला मामला है. जुड़वाँ बच्चों (Twins) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved