कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस कर रही है पूछताछ… कईयों ने बंद किए मोबाइल भी
इंदौर। जैसे ही पुलिस-प्रशासन का डंडा भूमाफियाओं (Land mafia) पर चलना शुरू हुआ, पहली खेप में चर्चित चेहरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। दीपक मद्दे (Deepak Madda) सहित 15 लोगों पर हुई एफआईआर के बाद जमीनी जादूगरी से जुड़े 150 से अधिक लोग भूमिगत हो गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग कहीं ना कहीं इन फरार भूमाफियाओं से जुड़े रहे हैं। इनके प्रोजेक्टों में भागीदार होने के साथ-साथ संस्थाओं की जमीनों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल रहे। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की कॉल डिटेल (Call Detail) के आधार पर कई लोगों से पूछताछ शुरू की, जिसके चलते अन्य लोग या तो भूमिगत हो गए या उन्होंने अपने-अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। पुलिस (Police) फरार भूमाफियाओं की लोकेशन तलाश करने में जुटी है। फिलहाल कोई ठोस लिंक हाथ नहीं आई।अलबत्ता जल्द ही कामयाबी मिलने की उम्मीद अवश्य है।
इंदौर में ही सबसे ज्यादा जमीनों के जादूगर हैं। अवैध निर्माण, कालोनियों से लेकर प्राधिकरणों की जमीनों के साथ-साथ गृह निर्माण संस्थाओं के मामले में भी ज्यादा फर्जीवाड़े इंदौर में ही होते रहे हैं। जमीनों के भाव चूंकि प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में ही रहे हैं। यही कारण है कि हर तबका जमीन से जुड़ा है। नेता, मंत्री, अधिकारियों से लेकर सारे रसूखदार कहीं ना कहीं जमीनों के कारोबार में संलग्न रहे हैं और अभी जैसे ही पुलिस-प्रशासन ने 18 भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिनमें से सिर्फ दो मुकेश खत्री और श्रीधर ही हाथ आए। उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। वहीं कई चर्चित चेहरे इस मुहिम में शामिल हैं। उनकी कॉल डिटेल भी पुलिस ने निकलवाई, जिसके आधार पर फरारी से पहले जिन-जिन लोगों से बात की, उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें नजदीकी मित्र, रिश्तेदार और अन्य शामिल हैं।
शिवराज ने किया ट्वीट… भूमाफिया मुक्त होगा प्रदेश
सीएम चौहान लगातार हर तरह के माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को देते रहे हैं। इंदौर में पिछले दिनों राशन, मिलावट, ड्रग्स से लेकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और अभी चल रहे ऑपरेशन भूमाफियाओं के संबंध में भी उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि भूमाफियाओं के कब्जों से करोड़ों की सरकारी जमीनें मुक्त की जा रही है और इसमें जुड़े सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं और जल्द ही मध्यप्रदेश भूमाफिया मुक्त होगा। इंदौर के भूमाफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को भी मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन है, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन और अन्य विभागों को अभी तक फ्री हैंड मिला हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved