• img-fluid

    National Highway पर जाम में फंसे गए तो नहीं देना पड़ेगा Toll tax, बस ये होना है जरुरी

    February 24, 2021

    नई दिल्‍ली। अगर नई योजना लागू हुई तो जाम लगने पर आपको नैशनल हाइवेज पर टोल नहीं चुकाना होगा। टोल प्‍लाजा की हर लेन पर एक अलग रंग की लाइन बनाई जाएगी। अगर जाम लगा और गाड़ियों की कतार इस लाइन को छू गई तो टोल ऑपरेटर को उस लेन का गेट खोलना होगा।


    फिर उस लेन से सभी गाड़िया बिना टोल चुकाए जा सकेंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में योजना तैयार की जा रही है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍ट्री को लगातार रिपोर्ट्स मिल रही थीं कि टोल चार्ज देने के लिए फास्‍टैग के बढ़े इस्‍तेमाल के बावजूद जाम लग रहा है। इसके बाद मिनिस्‍ट्री ने सभी टोल प्‍लाजा और वहां लगने वाली कतारों की रियल टाइम मॉनिटरिंग शुरू की।

    टॉप लेवल पर सख्‍त मॉनिटरिंग हो रही है। जबसे सरकार ने टोल चुकाने के लिए फास्‍टैग का इस्‍तेमाल अनिवार्य करने के बाद निर्बाध यात्रा का वादा किया है तबसे हमें निर्देश दिए गए हैं कि टोल प्‍लाजा से गुजरने में यात्रियों को कोई परेशानी न हो।


    अब नहीं चलेगा जाम का बहाना
    पिछले कुछ दिन से अधिकारियों की फौज टोल प्‍लाजा पर ट्रैफिक मैनेजमेंट का सुपरविजन और एनालिसिस कर रही है। इनमें रीजनल ऑफिसर्स से लेकर जनरल मैनेजर्स और चीफ मैनेजर्स तक शामिल हैं। उनमें से एक ने कहा, “फास्‍टैग से होने वाला लेन-देन 60-70% से बढ़कर 90% तक हो गया है, यहां तक कि दूर-दराज के इलाकों में भी। तो अब हम टोल प्‍लाजा पर जाम के लिए कोई बहाना देकर नहीं बच सकते।”

    अधिकारियों के मुताबिक लाइन कहां बनाई जाएगी, वो दूरी हर प्‍लाजा के लिए अलग-अलग होगी। इसके लिए उस प्‍लाजा के ट्रैफिक फ्लो और लेन्‍स की संख्‍या को ध्‍यान में रखा जाएगा। इस बीच, कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि उन्‍हें 24 घंटों के भीतर रिटर्न जर्नी पर डिस्‍काउंट नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्‍हें दोनों तरफ के लिए पूरा टोल चुकाना पड़ रहा है।

    Share:

    मोटेरा में राष्ट्रपति कोविंद ने किया सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का 'भूमिपूजन'

    Wed Feb 24 , 2021
    अहमदाबाद। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का ‘भूमिपूजन’ किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित थे। अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved