मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच मार्केट में फ्लैट ट्रेडिंग देखी जा रही है. सेंसेक्स 49,800 और निफ्टी 14,700 के लेवल पर बना हुआ है। 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान में खुले हैं. मार्केट खुलने के साथ लगभग 931 शेयरों में तेजी आई है, 272 शेयरों ने गिरावट दर्ज की है, वहीं कुल 46 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 12 अंक की तेजी के साथ 49,763.94 पर खुला. सुबह 10.15 के आसपास सेंसेक्स 411 अंकों की उछाल के साथ 50,162.21 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 14,729 पर खुला और 10 बजे के बाद 115 अंकों की उछाल के साथ 14,822.25 तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एनएसई में 931 शेयरों में तेजी और 272 शेयरों में गिरावट देखी गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. आज ज्यादातर एशियाई बाजार नरम देखे गए. हालांकि सिंगापुर में निफ्टी फ्यूचर ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपने कारोबार में बड़े बदलाव का ऐलान मंगलवार को किया है. इसके मुताबिक अब इसके O2C (ऑयल टु केमिकल) यानी तेल से लेकर रसायन तक के कारोबार को एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के रूप में अलग किया जाएगा यानी इसका डिमर्जर किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved