img-fluid

देश में Corona virus के दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन के 6 और ब्रिटेन के 187 मामले

February 23, 2021

नई दिल्ली । नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन के 6 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में अब तक ब्रिटेन स्ट्रेन के 187 मामले और ब्राजील स्ट्रेन का एक मामला सामने आया है। इन सभी देशों से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है।


महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते मामले के सवाल पर डॉ. पॉल ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के दो स्ट्रेन के बारे में बातें की जा रही है- एन440 के और ई484 के वेरियंट। कोरोना का यह स्वरूप महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में है। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि यह दोनों स्ट्रेन ही कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के जिम्मेदार हैं। डॉ. पॉल ने कहा कि हाल ही में देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वहां की सरकारों को जरूरी निर्देश जारी कर दिया गया है।

Share:

नेपाल पीएम ओली को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 13 दिनों में संसद बुलाने को कहा

Tue Feb 23 , 2021
काठमांडू। नेपाल में कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बड़ा झटका लगा है। नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर को संसद के प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया है। नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिनिधि सभा को बहाल करने का फैसला किया है। 13 दिनों के भीतर संसद को बुलाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved