इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नये व लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है । आपको जानकारी के लिए बता दे कि फरवरी 2019 में लॉन्च हुए Huawei Mate X स्मार्टफोन का सक्सेसर है। Matt x 2अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में बिल्कुल अलग ही फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आया है। इस फोन में मैन स्क्रीन बाहर की तरफ मुड़ने की बजाय Samsung Galaxy Fold मॉडल की तरह अंदर की तरफ मुड़ती है। Huawei Mate X2 चार कलर ऑप्शन में आता है और इसमें दो रैम + स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Huawei Mate X2 स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता (Price and availability)
Huawei Mate X2 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 17,999 (लगभग 2.01 लाख रुपये) है और इसके 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 18,999 (लगभग 2,12 लाख रुपये) हैं। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आई क्रिस्टल पावर और व्हाइट ग्लैज़। मैट एक्स2 के लिए VMall के माध्यम से रिज़र्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू की जाएगी। फिलहाल, Huawei ने मैट एक्स2 की अंतरराष्ट्री उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.9 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (Telephoto camera) और OIS सपोर्ट और f/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ही चौथा कैमरा मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि, सेल्फी कैमरा के लिए कैप्शूल आकार का Hole-punch cutout दिया गया है, जो कि डुअल सेल्फी कैमरा का संकेत देता है। फोन की बैटरी 4,500 mAh की है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved