नई दिल्ली। दो दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर तेल कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीज़ल (Diesel) के भाव में बढ़ोतरी कर दी है। ईंधन की कीमतों में इस बेतहाशा इजाफे के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला तो यह कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र व राज्य सरकारें पेट्रोल-डीज़ल के वास्तविक दर से ज्यादा टैक्स (Tax) वसूल रही हैं।
इस बीच कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जिन्होंने आम लोगों को राहत देने के लिए टैक्स कम करने का फैसला लिया है। नागालैंड (Nagalend) सरकार ने भी बीते सोमवार (Monday) को पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स कम करने का ऐलान कर दिया है। नागालैंड के राज्य वित्तीय विभाग के प्रमुख सचिव ने एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स कम करने का फैसला लिया है। नई दरें 22 फरवरी (22 Furbery) को मध्यारात्रि से लागू भी कर दी गई हैं।
कितना सस्ता हुआ यहां पेट्रोल और डीज़ल? : नागालैंड सरकार द्वारा इस ऐलान के बाद यहां पेट्रोल पर लगने वाला टैक्स 29.80 फीसदी से कम होकर 25 फीसदी या प्रति लीटर 18.26 रुपये की जगह 16.04 रुपये देना होगा। इनमें से जो भी अधिक होगा, उसे लागू किया जाएगा। इसी प्रकार प्रति लीटर डीज़ल पर टैक्स 11.08 रुपये प्रति लीटर से कम कर 10.51 रुपये या 17.50 फीसदी से घटाकर 16.50 फीसदी कर दिया गया है। इसमें से भी जो अधिक होगा, उसे लागू किया जाएगा। कुल मिलाकर देखें तो यहां के लोगों को हर एक लीटर पेट्रोल पर 2.22 रुपये और डीज़ल पर 57 पैसे की बचत होगी।
राजस्थान में 2 फीसदी कम हुआ वैट : इसके पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम और मेघालय ने भी ईंधन के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का ऐलान किया था। राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था। इसके बाद राजस्थान सरकार ने ईंधन पर वैट को 38 फीसदी से घटाकर 36 फीसदी कर दिया।
इन राज्यों में भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल : पश्चिम बंगाल में भी प्रति लीटर पेट्रोल और डीज़ल पर 1 रुपये का टैक्स कम करने का ऐलान किया गया है। इसी प्रकार असम सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल पर 5 रुपये प्रति लीटर तक टैक्स कम करने का फैसला किया है।
मेघालय ने दी सबसे बड़ी राहत : मेघालय में पेट्रोल-डीज़ल के भाव को लेकर लोगों को सबसे बड़ी राहत मिली है। यहां की राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 7.4 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल पर 7.1 रुपये प्रति लीटर टैक्स कम किया है। मेघालय ने ईंधन पर वैट को 31.62 फीसदी से कम कर 20 फीसदी कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved