गोवा। प्रीतम कोटाल के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में पांचवें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैदराबाद एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
हैदराबाद के लिए कप्तान एरिडेन संताना ने आठवें और सब्सटीट्यूट रोलैंड अल्बर्ग ने 75वें मिनट में गोल किए। एटीकेएमबी के लिए मानवीर सिंह ने 57वें और प्रीत कोटाल ने इंजुरी टाइम में गोल दागे।
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी एटीके मोहन बागान को 19 मैचों में चौथी बार अंक बांटना पड़ा है और टीम 40 अंकों के साथ टॉप पर है।
टीम ने लगातार पांच जीत के बाद पहली बार अंक बांटा है। हैदराबाद की 19 मैचों में 10वीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 28 अंकों के साथ चौथे नंबर पर ही है। जीत की स्थित में वह तीसरे क्रम पर पहुंचता दिख रहा थ। इस ड्रॉ के बावजूद निजाम्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कायम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved