इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Sony ने सोमवार को भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत में अपने नए प्रीमियम वायरलेस स्पीकर (Premium wireless speaker) ‘SRS-R3000’ की घोषणा की है। कंपनी ने इस वायरलेस स्पीकर को कई शानदार फीचर्स से तैयार किया है । Sony का यह नया स्पीकर यूनिक एल्गोरिथम (Unique algorithm) पर आधारित इमर्सिव ऑडियो एन्हांसमेंट (Immersive audio enhancement) प्रदान करता है और यह 2-चैनल स्टीरियो ट्रैक्स को एंबियंट रूम-फिलिंग साउंड में बदलता है।
कीमत व उपलब्धता (Price and availability) :
बात करें कीमत की तो कंपनी ने ‘SRS-R3000’ वायरलेस स्पीकर को 19,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा । भारत में इस प्रोडक्ट को 24 फरवरी से सोनी के सभी रिटेल स्टोर्स, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट शॉपएटएससी डॉट कॉम पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कुछ बड़ी दुकानों और विशेष तौर पर अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
फीचर्स (Features) :
Sony का यह नया स्पीकर यूनिक एल्गोरिथम (Immersive audio enhancement) पर आधारित इमर्सिव ऑडियो एन्हांसमेंट प्रदान करता है । यह 2-चैनल स्टीरियो ट्रैक्स को एंबियंट रूम-फिलिंग साउंड (Ambient room-filling sound) में बदलता है। स्पीकर को स्पोटिफाई संग आराम से कनेक्ट किया जा सकता है। फुल रिमोट कंट्रोल के लिए अपने डिवाइस पर स्पोटिफाई कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करते हुए इसे डायरेक्टली (Directly) भी प्ले किया जा सकता है। इसके अलावा, गूगल असिस्टेंट (Google assistant) और अमेजन एलेक्सा वाले डिवाइसों के लिए भी यह उपयुक्त है, जिससे यूजर सिर्फ अपनी आवाज की मदद से म्यूजिक को कंट्रोल कर पाने में सक्षम होते हैं। गूगल होम ऐप या अमेजन एलेक्सा ऐप की मदद से मल्टी-रूम प्लेबैक के लिए इस डिवाइस को कई अलग-अलग तरह के डिवाइसों संग भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्पीकर को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ भी कनेक्ट करना आसान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved