आज का दिन सोमवार (Monday) है जो एक पावन दिन है । वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) में मंगल ग्रह (Mars) को देवसेनापि (Devasenapit) का दर्जा हासिल है और कई मायनों में इसे विशेष रूप से शक्तिशाली भी माना गया है। मंगल ग्रह (Mars) का राशि परिवर्तन हो गया है। हिंदी पंचांग (Panchang) के अनुसार मंगल (Mars) ने 22 फरवरी सोमवार (Monday) की सुबह 5.02 बजे मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है और अब मंगल (Mars) 24 अप्रैल तक वृषभ राशि (Tauras) में ही रहेगा और इसके बाद वह मिथुन राशि में जाएगा। लेकिन वृषभ राशि में प्रवेश के साथ ही मंगल ने एक खतरनाक अंगारक योग (Angarak Yoga) बनाया है। जानें क्या होता है अंगारक योग, इससे बचने के उपाय क्या हैं और इस दौरान कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved