img-fluid

Rakhi Sawant ने जतायी मां बनने की इच्‍छा, बच्‍चे के पिता के बारे में क्‍या कहा, जानें

February 22, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन (Drama Queen) राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में फिनाले तक का सफर तय किया. यह मोस्ट पॉपुलर शो रविवार को समाप्त हो गया है. राखी ने फिनाले के दिन बिग बॉस के घर से 14 लाख रुपये (14 Lakh Rupees) लेकर बाहर जाने का फैसला किया. राखी सावंत (Rakhi Sawant) भले ही बिग बॉस विनर नहीं बनीं लेकिन उन्होंने इस शो में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के तुरंत बाद भी वह अपने एक बयान के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने बताया है कि वह मां (Mother) बनना चाहती हैं.



अपनी सीक्रेट शादी (Secret Marriage) को लेकर बीते कई महीनों से चर्चा में रहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि वह मां बनना चाहती हैं लेकिन उन्हें अपने बच्चे के लिए कोई विक्की डोनर (Vikky Donor) नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चे के लिए पिता चाहिए.

राखी सावंत ने कहा कि मां बनना अब उनके जीवन की प्राथमिकता है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने बच्चे के लिए एक पिता चाहिए. राखी ने बताया, ‘मेरी प्राथमिकता अब मां बनना और मातृत्व को महसूस करना है. मुझे मेरे बच्चे के लिए कोई विक्की डोनर नहीं चाहिए बल्कि मुझे एक पिता चाहिए.’ राखी ने कहा कि वह एक सिंगल मदर (Single Mother) बनकर नहीं रहना चाहती हैं.

उन्होंने कहा कि वह नहीं जानतीं कि ये किस तरह से होगा लेकिन वह वाकई चाहती हैं कि ऐसा हो जाए. राखी ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि ऐसा हो जाए क्योंकि उन्होंने अपने अंडों को फ्रीज कर रखा है. बता दें कि राखी सावंत बीते कई महीनों से ऐसा दावा करती रही हैं वह शादीशुदा हैं. राखी अपने पति का नाम रितेश बताती हैं और कहती हैं कि वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन (Business Man) हैं.

बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले में सलमान खान (Salman Khan) ने राखी सावंत को ये सरप्राइज कर दिया था क्योंकि उन्होंने सेहरा पहना कर एक शख्स को बिग बॉस हाउस के भीतर भेज दिया. ये सुनकर राखी सावंत काफी एक्साइटेड हो गई थीं. हालांकि जब दूल्हे की तरह भीतर आए इस शख्स ने अपने चेहरे से सेहरा हटाया तो पता चला कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) थे जो कि राखी सावंत के साथ प्रैंक (Prank) कर रहे थे.

Share:

किसानों ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, बोले- जो टिकैत कहेंगे, वो करेंगे

Mon Feb 22 , 2021
जींद। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tiket) द्वारा खड़ी फसल जलाने के बयान का हरियाणा (Hariyana) के जींद जिले के कई गांवों में असर देखने को मिल रहा है। जिले के गुलकनी और राजपुरा (Rajpura) गांव में कई किसानों ने अपनी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया है। किसानों का कहना है कि अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved