दुबई (Dubai) में एक भारतीय (Indian) से चार महिलाओं के गिरोह द्वारा कथित रूप से 55,30,806 रुपये लूटने का मामला सामना आया है। मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक इन महिलाओं ने पीड़ित (43 वर्ष) को डेटिंग ऐप पर फर्जी मसाज पार्लर का लालच दिया था। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक दुबई (Dubai) की अदालत में मामले की पहली सुनवाई हुई।
अदालती दस्तावेज (Court document) के मुताबिक, पीड़ित (पहचान जाहिर नहीं की गई) को सुंदर लड़कियों की तस्वीर दिखाकर 200 दिरहम (करीब 3,950 रुपये) में मसाज करने की पेशकश की गई, जिसपर पीड़ित ने ऐप पर मौजूद फोन नंबर पर संपर्क किया एवं नवंबर 2020 में दुबई के अल रफा (Al rafa of dubai) इलाके स्थित अपार्टमेंट गया।
खबर में पीड़ित को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘जब मैं अर्पाटमेंट में गया तो वहां पर चार अफ्रीकी महिलाएं थीं… उन्होंने मुझसे मोबाइल पर बैंक का ऐप खोलने को कहा और रुपये ट्रांसफर (Transfer) कर लिए। उन्होंने मेरे गले पर चाकू रख धमकी दी और थप्पड़ भी मारे।’
पुलिस ने बताया कि तीन नाइजीरियाई महिलाओं (Nigerian women) को शारजाह से गिरफ्तार किया गया है जबकि चौथी महिला अब भी फरार है। पुलिस ने बताया, ‘एक महिला ने स्वीकार किया है कि वह टिंडर ऐप के जरिये खूबसूरत महिलाओं की तस्वीर दिखा मसाज का लालच देती है। वे पीड़ित को अपार्टमेंट में बंद रखती हैं और उनके खाते से पैसे निकाल देश से बाहर मौजूद खातों में Transferred करती हैं।’
पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ लूट, धमकी देने, पीड़ित को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाने एवं वेश्यावृत्ति (Prostitution) करने का मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved