इंदौर। कई दिनों से बन रही छत्रीपुरा की हाइटेक बिल्डिंग बनकर तैयार होने के बाद उसका विधिवत उद्घाटन कल कर दिया। जिसके बाद यहां थाने को शिफ्ट करना शुरु कर दिया। दो से तीन दिन के बाद यही से थाना संचालित होगा।
कल थाने का विधिवत उद्घाटन सांसद शंकर ललवानी, मालिनी गौड़ और आईजी हरिनारायण चारी मिश्र सहित डीआईजी मनीष कपूरिया और एसपी महेश चंद्र जैन की मौजूदगी में हुआ। बताया जा रहा है कि 5 हजार स्केयर फीट के प्लाट पर बने उक्त थाने में करीब 20 हजार स्क्वेयर फीट का कंट्रक्शन किया गया है। जिसमें बैसमेंट के अलावा पहली और दूसरी मंजिल है। थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि बिल्डिंग के एक माले 5 हजार स्क्वेयर फीट पर थाना संचालित होगा। इसके अलावा बचे हिस्से में नए प्रयोग कर पुलिस की नई सोच को आगे बढ़ाया जाएगा। एक मंजिल के कुछ हिस्से में पुलिसवालों के बच्चों के काउसंलिग की भी व्यवस्था कराई जाएगी। कुछ हिस्से में महिला डेस्क तो कुछ में गरीब बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। थाने में अपराधियों और पुलिस के अलावा ये नए प्रयोग आधुनिक पुलिसिंग का अच्छा उदाहरण है। बिल्डिंग में आधुनिक हवालात और कांफ्रेस रूम सहित ठहरने के लिए अलग से कमरे भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved