img-fluid

अटक गई भाजपा की नगर कार्यकारिणी

February 21, 2021


अभी केवल आजीवन सहयोग निधि पर ही जोर
इंदौर। भाजपा (BJP) की नगर और जिले की कार्यकारिणी की रायशुमारी हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो पाई है, जबकि दावा किया जा रहा था कि संगठन के कार्य की दृष्टि से जल्द ही कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी, ताकि नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) में इसका लाभ मिल सके। हालांकि अभी भाजपा का पूरा जोर आजीवन सहयोग निधि (cooperation fund) पर ही है और ऐसे में माना जा रहा है कि कार्यकारिणी (executive) इस महीने तो घोषित होने वाली नहीं है।


पिछले माह 13 और 14 तारीख को इंदौर शहर और जिले की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए रायशुमारी की गई थी। इसमें शहर के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकारिणी के पदों के लिए अपने नाम एक फार्म में भरकर दिए थे और उन फार्म को लिफाफे में बंद करके पर्यवेक्षकों को सौंपा था। पर्यवेक्षकों ने दूसरे ही दिन ये लिफाफे प्रदेश संगठन को जमा करवा दिए। दावा किया जा रहा था कि जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। अभी नगर और जिला भाजपा पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से ही काम चला रही है, लेकिन इनमें भी अधिकांश पदाधिकारी अपने आपको निवृत्तमान मानकर घर बैठ गए हैं। 11 फरवरी से पार्टी ने जो आजीवन सहयोग निधि अभियान शुरू किया था, उसमें छोटे से बड़े नेताओं को जवाबदारियां दे रखी हैं, इसलिए अभी कार्यकारिणी घोषित होने की भी संभावना नहीं है। यही हाल पूरे प्रदेश के हैं। बड़े नेताओं का मानना है कि कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी और जिन लोगों को पद नहीं मिलेगा तो वे सहयोग निधि इकट्ठा करने में रुचि नहीं लेंगे। वहीं निगम चुनाव को लेकर भी कई दावेदार हैं, उन्हें भी उनके क्षेत्र में आजीवन सहयोग निधि इक_ा करने का टारगेट दिया गया है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में जो टारगेट दिया गया था वह पूरा कर लिया गया है। इस टारगेट को पूरा करने में कुछ पदाधिकारियों ने विशेष रुचि दिखाई थी। माना जा रहा है कि संगठन इन्हें कार्यकारिणी में शामिल कर इसका पुरस्कार दे सकता है। भोपाल के सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों की कार्यकारिणी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इंदौर के मामले में बताया जा रहा है कि मार्च में अगर कार्यकारिणी घोषित हुई तो ठीक, नहीं तो निगम चुनाव भी पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ही होगा।

Share:

ऊधमपुर तक बढ़ाई जम्मूतवी एक्सप्रेस, यात्रियों को होगी आसानी

Sun Feb 21 , 2021
अभी तक केवल मालवा एक्सप्रेस ही जाती थी जम्मू के बाद ऊधमपुर तक इन्दौर। इंदौर से ऊधमपुर के लिए एक और नया रेल कनेक्शन मिल गया है। अभी तक मालवा एक्सप्रेस ही ऊधमपुर होते हुए वैष्णोदेवी तक जाती थी, लेकिन सप्ताह में एक दिन चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अब कल से ऊधमपुर तक जाएगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved