प्रिटोरिया । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कुल 570 पुलिस अधिकारियों (570 police officers ) की मौत कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कारण हो गई जबकि 27,000 अन्य लोग संक्रमित हैं। यह जानकारी वहां के ही एक मंत्री (Police Minister) भेकी सेले (Bheki Cele) ने दी। सेले ने प्रिटोरिया में यह बयान दिया जब वे 2020-21 वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का आपराधिक आंकड़ा जारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 पूरे हेल्थकेयर सिस्टम, इकोनॉमी और जीविका को प्रभावित करने में जुटा है। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के कारण मर रहे पुलिस बल के सदस्यों को देखना काफी पीड़ादायी है।
उन्होंने यह भी बताया, ‘इसके अलावा उनके 25,000 से अधिक सहयोगी संक्रमण से स्वस्थ भी हुए और काम पर लौटे जो प्रोत्साहन जैसा है। जबकि हमारे कुछ सदस्यों को अपनी जिंदगी से जूझना पड़ा।’ देश में अभी कोविड-19 से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,498,766 है। यहां अब तक कुल 1,403,214 संक्रमित स्वस्थ हुए। बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका का स्ट्रेन ब्रिटेन और ब्राजील के स्ट्रेन से अलग है। इस स्ट्रेन से वैसे लोग दोबारा संक्रमित हो सकते हैं जो एक बार पहले भी हो चुके हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के इन स्ट्रेन को लेकर वैज्ञानिक पहले से ही सतर्क हैं।
एक अध्ययन के अनसार, दक्षिण अफ्रीका का नया स्ट्रेन Pfizer की वैक्सीन का प्रभाव भी कम कर सकता है। इस अध्ययन यह भी बताया गया है कि साफ नहीं है कि Pfizer की वैक्सीन इस स्ट्रेन के खिलाफ लड़ने में पूरे तरीके से सफल होगी या नहीं। वर्ष 2019 के अंत में चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैश्विक कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 11 करोड़ से अधिक हो गया है।
उल्लेखनीय है कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अब तक 2.45 मिलियन लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में संक्रमण के कारण सबसे बुरा हाल अमेरिका का है जहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28,004,311 है और मरने वालों की संख्या 495,693 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved