img-fluid

Fencing Championship: तनिश्क ने दिलाया भोपाल को पहला स्वर्ण

February 21, 2021

भोपाल। दूसरी राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप (Fencing Championship) में शनिवार को भोपाल के तनिष्क (Tanishq) ने ईपी में पहले दिन स्वर्ण पदक से शुरुआत की। चैंपियनशिप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मप्र के तत्वावधान में तदर्थ समिति मप्र फेंसिंग एसोसिएशन और भोपाल जिला फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है।


ईपी बालक अंडर-14 में भोपाल के तनिष्क ने स्वर्ण, भोपाल के दिव्यांश ने रजत और ग्वालियर के वंश व अदम्य ने कांस्य पदक जीते। टीम स्पर्धा में भोपाल के मानदित्य, दिव्यांश, तनिष्क और रुद्वादित्य ने स्वर्ण जीता। ग्वालियर के निहाल, वंश, अदम्य और कृष्णा की टीम ने रजत जीता। इसके अलावा सेबर और फोइल के मुकाबले भी खेले गए।

प्रतियोगिता (Championship) के पदक विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त खेल संचालक बीएस यादव ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक संचालक जमील अहमद एवं वाणी साहू, फेंसिंग कोच भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ तदर्थ समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में रविवार को जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। साथ पुरस्कार वितरण भी रविवार शाम को होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज 17 दिवसीय यूरोप दौरे पर होगी रवाना

Sun Feb 21 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) आज रविवार को 17 दिवसीय यूरोप दौरे (tour of Europe ) पर रवाना होगी, जहां टीम जर्मनी और ब्रिटेन के साथ दो-दो मैच खेलेगी। बता दें कि दौरे पर एक साल बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (international […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved