इस्लामाबाद । पाकिस्तान ( Pakistan) के मौसम विभाग (weather department) ने चेताया है कि सिंध और बलूचिस्तान (Sindh and Balochistan) के भागों में सूखे के हालात और बिगड़ सकते हैं, जिसके चलते कृषि भूमि में पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है।
डॉन अखबार के मुताबिक, मौसम विभाग की इकाई राष्ट्रीय सूखा निगरानी केंद्र ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी कर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि देश में अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक सामान्य से कम बारिश के चलते सूखे के हालात बने हैं।
परामर्श के मुताबिक, बलूचिस्तान के मध्य एवं दक्षिणी जिलों में हल्के से मध्यम सूखे के हालात का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सिंध के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से भी सूखे की चपेट में हैं। इन इलाकों के संबंध में मौसम विभाग का मानना है कि सूखे के हालात और बदतर हो सकते हैं और इसका प्रभाव कृषि एवं पशुओं पर भी हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved