अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों जल्द ही लव रंजन की फिल्म में साथ में अभिनय करते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म का टायटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘लव रंजन की अगली अनाम फिल्म होली के अवसर पर 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नज़र आएंगे। शूटिंग दिल्ली में होगी। इसके प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग होंगे, जबकि फिल्म भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved