• img-fluid

    MP के ऊर्जा मंत्री अपने स्वागत के लिए जनता से ले रहे हैं 20 रुपये, जानें क्‍या है मकसद

  • February 19, 2021

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Praduman singh) अपने अजीबो-गरीब बयानों और काम के कारण चर्चा में रहते हैं। दो दिन पहले उन्होंने पेट्रोल महंगा होने पर कहा था कि सब्जी लेने साइकिल से क्यों नहीं जाते और अब वह अपने स्वागत में माला लेने के बजाए माला की कीमत यानि 20 रुपये ले रहे हैं। मंत्री जी ने पहल की तो ग्वालियर के लोग उनके साथ हो लिए। चैंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों ने 50-50 रुपए देकर उनका अभिनंदन किया।

    ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दो दिन पहले लोगों से कहा था कि उनके स्वागत में फूल-माला-गुलदस्ते पर खर्च करने के बजाए वो पैसा बेटियों के कल्याण पर खर्च करें। प्रद्युंम्‍न सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में पदयात्रा पर निकले हैं। उसी दौरान उन्होंने यह संकल्प लिया। दरअसल, कार्यकर्ता और आम लोग फूल-माला से नेताओं का स्वागत करते हैं। प्रद्युम्न सिंह ने कहा ये फिजूलखर्ची है। उन्होंने लोगों से माला से स्वागत करने की बजाए 20 रुपए का दान देने की अपील की है।

    माला पहनने से इनकार : प्रद्युम्‍न सिंह तोमर के मुताबिक ये रुपया जनकल्याण संघर्ष समिति के खाते में जमा कराया जाएगा। समिति ये रुपया गरीब बेटियों की पढ़ाई और शादी में खर्च करेगी। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित बिजली शिविर में पहुंचे। वहां स्वागत शुरू किया तो प्रद्युम्न सिंह ने माला पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा माला पहनाने की बजाए आप मुझे बेटियों के लिए 20-20 रुपए दान दीजिए। यह सुनकर व्यापारियों ने बेटियों के कल्याण के लिए मंत्री को 50-50 रुपए दान में दिए।

    तोमर ने खाता खुलवाया : प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जन कल्याण संघर्ष समिति के नाम पर नया खाता खुलवाया है। इसमें स्वागत की माला के एवज में आने वाली रकम जमा की जाएगी। इससे बेटियों के कल्याण के आयोजन किए जाएंगे।

    मंत्री जी बोले- पेट्रोल महंगा है तो साइकिल से मंडी जाइए
    प्रद्युम्न सिंह अपने काम और बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। खासतौर से सफाई अभियान के लिए। वो जहां भी गंदगी देखते हैं वहां सफाई शुरू कर देते हैं। नाले-नालियों में उतर कर सफाई करने और दफ्तरों के टॉयलेट साफ करने से भी उन्हें कोई परहेज़ नहीं रहता। दो दिन पहले उन्होंने पेट्रोल महंगा होने पर बयान दिया था कि दाम ज्यादा है तो आप सब्जी मंडी साइकिल से जाएं तो बचत होगी। उस पैसे को उसे बेटा-बेटी की पढ़ाई में लगाएं।

    कांग्रेस नेता ने ये दी थी सलाह : प्रद्युम्न सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता विभा पटेल ने उन्हें सलाह दी थी कि मंत्रीजी अपनी पत्नी से चूल्हे पर खाना बनवाएं। कांग्रेस ने कहा था कि मंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए पदयात्रा का नाटक कर रहे हैं। पेट्रोल के दाम कम कराने के लिए सरकार से बात करने के बजाए ऊर्जा मंत्री लोगों को बैलगाड़ी युग में ले जाने वाला बयान दे रहे हैं।

    20 रुपए हमें दो बेटियों का कन्यादान करेंगे : अपने क्षेत्र में पदयात्रा पर निकले प्रद्युम्न सिंह उसी दौरान स्वागत में माला के बजाए बेटियों के लिए दान देने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि वो जनता के लिए बिजली, पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं और स्वागत में माला के बजाए बेटियों के लिए दान की अपील कर रहे हैं।

    Share:

    BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच, जानें कीमत

    Fri Feb 19 , 2021
    वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने अपनी BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। नया BS6 मॉडल दो कलर ऑप्शन स्टील ग्रे शेड और लियोनसिनो रेड में लॉन्च किया गया है । बेहद ही स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ लांच किया गया है । BS6 Benelli […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved