भोपाल। राजधानी के मौसम में फिलहाल 21 फरवरी तक कोई खास बदलाव नहीं होगा। जबकि जबलपुर, इंदौर और उज्जैन समेत 14 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवा के साथ ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर आगामी 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलों के अलावा खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, रीवा, सतना व अनूपपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ ओले गिर सकते हैं। बीते 24 घंटे की बात करें, तो प्रदेश के जबलपुर, सागर व होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई, जबकि शेष में मौसम शुष्क रहा। सबसे पानी परसवाड़ा व दमोह में 1 सेंटीमीटर से ज्यादा गिरा।
न्यूनतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं
न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में खास परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा, जबलपुर, उज्जैन व ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य और शेष संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस मंडला में रहा। भोपाल की बात की जाए, तो यहां अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved