img-fluid

अंकिता और कामिला की जोड़ी ने जीता फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट

February 19, 2021

मेलबर्न। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और रूस की कामिला राखीमोवा की जोड़ी ने रूस की अन्ना ब्लिन्कोवा और अनास्तासिया पोटापोवा को हराकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।

अंकिता और कामिला की जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में रूस की अन्ना ब्लिन्कोवा और अनास्तासिया पोटापोवा को 2-6, 6-4, 10-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह डब्ल्यूटीए टूर में अंकिता का पहला खिताब है। यह जीत 28 साल की अंकिता को डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष-100 में प्रवेश करने में मदद करेगी। लाइव रैंकिंग के साथ वर्तमान में वह 94वें स्थान पर हैं।


अंकिता और कामिला ने इससे पहले युगल सेमीफाइनल में फ्रांसेस्का जोन्स और नादिया पोडोरोस्का पर 4-6, 6-4, 11-9 की शानदार जीत हासिल की थी। अंकिता एकल वर्ग में भी खेली थीं लेकिन वह अंतिम-32 दौर में हार गई थीं। इससे पहले, अंकिता एक ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं।

उन्होंने रोमानिया की मिहेला बुजरेन्स्कु के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल के लिए कट बनाया था। यह जोड़ी हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा वूलकॉक और ओलिविया गेडेकी के हाथों अपना पहला राउंड मैच 3-6, 0-6 से से हार गई।

Share:

Pineapple वजन को कंट्रोल करने के साथ हड्डियों को बनाता है मजबूत

Fri Feb 19 , 2021
आज के इस समय में सेहत का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है हमारे गलत खान पान व खराब जीवनशैली के चलतें कई प्रकार की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है । दोस्‍तों अनानास (Pineapple) ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है, बल्कि ये सेहत के लिए भी बेहद उपयोगी है। अनानास (Pineapple) भूख को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved