कल आधे दिन के बंद के लिए बाजारों में घूमे कांग्रेसी
इन्दौर। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और गैस (Gas) के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कल मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) ने आधे दिन के प्रदेश बंद का आह्वान किया है। बंद सफल रहे, इसके लिए कांग्रेस के नेता कल घंटों बाजारों में घूमे और व्यापारियों से बंद के लिए समर्थन मांगा।
करीब चार बजे कांग्रेस के नेता सराफा स्थित समोसा कॉर्नर की दुकान पर इकट्ठा हुए। यहां संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसके लिए दोनों सरकारों को दोषी माना। इसके बाद कांग्रेसियों का जत्था सराफा, सीतलामाता बाजार, क्लॉथ मार्केट, मारोठिया बाजार, बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार, पीपली बाजार, रेडीमेड मार्केट, खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा (Rajwada) पर पहुंचा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) के नेतृत्व में निकले कांग्रेसियों के जत्थे का व्यापारियों ने हाथ जोडक़र स्वागत किया और अपनी तरफ से चाय-नाश्ता भी कराया। व्यापारियों का कहना था कि नोटबंदी के बाद व्यापार में थोड़ा-सा उठाव आया, मगर रही-सही कसर कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) और लॉकडाउन ने पूरी कर दी। कई व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है और वे कर्जा लेकर काम चला रहे हैं। व्यापारियों ने कांग्रेसियों को यह भी कहा कि आधे दिन के बजाय पूरे दिन का इंदौर बंद कराते, ताकि एक दिन के पेट्रोल-डीजल के खर्च की ही बचत हो जाती। मौके पर कांग्रेस नेता सुरजीत चड्ढा, शैलेष गर्ग, संजय बाकलीवाल, धर्मेंद्र गेंदर, इम्तियाज बेलिम, शैलू सेन सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved