भोपाल। मध्यप्रदेश में 22 फरवरी से शुरू होने वाले बजट (Budget) सत्र को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। विधानसभा (Assembly) के आसपास धारा 144 लागू दर दी गई है। वहीं कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी ज्यादा एहतियात बरती जा रही है।
बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। विधानसभा का सत्र विधायकों की पूरी क्षमता के साथ शुरू होगा। सदन में जो विधायक ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं उनकी अलग से व्यवस्था की गई है। दर्शक दीर्घा खाली रहेगी, जबकि विधायक के साथ एक सदस्य को सदन में लाने की अनुमति होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved