• img-fluid

    Jio ग्राहकों को घर बैठे मिल रहा जबरदस्‍त डिस्काउंट

  • February 19, 2021

    इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर ला रही हैं। भला ऐसे में जियो कैसे पीछे रह सकती है। वैसे भी जियो ने देश में ऐसा जाल बिछाया कि कई कंपनियां इसमें उलझ गई और प्रतिस्‍पर्धा होने लगी। फिर भी Reliance Jio अक्सर ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करता रहता है। ऐसे में एक बार फिर जियो ने ( JIO ) अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर उतारा है। इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को कुछ ही प्लान्स पर मिलेगा, हालांकि वहीं इसका फायदा पुराने व नए दोनों कस्टमर्स उठा सकते हैं।

    अगर आप Freecharge यूज करते हैं तो आपको पहली बार जियो रिचार्ज करने पर फ्लैट 30 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट (Instant Discount) मिल सकता है! टेक साइट telecomtalk के मुताबक इसके लिए कोड में JIO30 डालना होगा. मौजूदा जियो ग्राहक इस ऐप में फ्लैट 20 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं। पेमेंट से पहले कोड में JIO20 डालें। वहीं Amazon भी जियो यूजर्स को रिवार्ड दे रही है। जियो के नए और पुराने ग्राहकों को यहां 125 रुपये का रिवार्ड मिल रहा है। इस रिवार्ड को आप कैशबैक या फिर कूपन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।



    पेमेंट ऐप Mobikwik में जियो के नए ग्राहक 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक ले सकते हैं, जबकि जियो के मौजूदा ग्राहक इस ऐप में 100 रुपये तक का सुपरकैश पा सकते हैं।
    बता दें कि इसके अलावा जियो के कई ऐसे प्‍लान हैं जिनमें Disney+ Hotstar VIP ऑफर दिया जा रहा है। जियो के यूजर्स को Disney+ Hotstar के शो, मूवी और स्पोर्ट्स का लाइव एक्सेस मिल रहा है। इससे पहले Hotstar का Subscription जियो यूजर्स के लिए पेश किया जा चुका है।

    Share:

    Shehnaaz Gill ने कंफर्म किया Sidharth Shukla से अपना रिश्ता!

    Fri Feb 19 , 2021
    बिंग बॉस (Bigg Boss 13) में धमाल मचाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बारे में छोटी से छोटी चीज जानने के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी सुपरहिट है। ये बात इन दोनों ने एक बार फिर से साबित कर दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved