• img-fluid

    जानिए TIME magazine में किन भारतीयों को मिली जगह

  • February 19, 2021

    विश्व प्रसिद्ध “टाइम“ मैगजीन (TIME magazine) ने 100 उभरते हुए नेतृत्वकर्ताओं (इमर्जिंग लीडर्स) की वार्षिक सूची में पांच भारतीय मूल की हस्तियों को भी शामिल किया है। इनमें ट्विटर की शीर्ष वकील विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शामिल हैं। हाल ही में जारी 2021 टाइम 100 नेक्स्ट दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की “टाइम 100“ सूची जारी की गई है। इसमें भीम आर्मी के प्रमुख (Bhim Army chief) चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Aazad) सहित 100 उभरते हुए नेताओं को शामिल किया गया है जो भविष्य को आकार दे रहे हैं.“ टाइम 100“ के संपादकीय निदेशक डैन मैकसाई ने कहा कि इस सूची में शामिल हर कोई इतिहास बनाने को तैयार है, क्‍योंकि इससे पहले भी इतिहास बना चुके हैं।



    विश्व प्रसिद्ध “टाइम“ मैगजीन (TIME magazine) में भारतीय मूल की अन्य हस्तियों में इंस्टाकार्ट की संस्थापक और सीईओ अपूर्व मेहता और गैर लाभकारी ‘गेट अस पीपीआई’ की कार्यकारी निदेशक शिखा गुप्ता और गैर लाभकारी ‘अपसोल्व’ के रोहन पवुलुरी शामिल हैं। इस सूची में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद भी शामिल हैं।

    टाइम पत्रिका (TIME magazine) में भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक (40) के बारे में कहा गया है कि वे करीब एक वर्ष तक ब्रिटिश सरकार में गुमनाम कनिष्ठ मंत्री रहे, लेकिन पिछले साल उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया। वे जल्द कोविड-19 महामारी के प्रति सरकार का उदारवादी चेहरा बन गए। वहीं, 34 वर्षीय मेहता को महामारी में राशन खरीदने में मदद के लिए बेहतर कोशिश करने वाला बताया गया।

    विजया गड्डे (46 वर्ष)- ट्विटर के शक्तिशाली अधिकारी जिन्होंने सीईओ जैक डोर्सी को कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप का खाता निलंबित करने की सूचना दी।

    अपूर्व मेहता (34 वर्ष)- कोविड-19 के शुरुआती दिनों में इंस्टाकर्ट को बेतहाशा ऑर्डर मिले ताकि राशन खरीदकर लोगों की मदद की जा सके।

    ऋषि सुनक (40 वर्ष)- ब्रिटिश वित्तमंत्री ने उन लोगों के लिए राहत के उपायों को मंजूरी दी जिनकी नौकरी कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुई। 

    रोहन पवुलुरी (25 वर्ष)- इनका योगदान नि:शुल्क ऑनलाइन टूल को लेकर है जो यूजरों को खुद से जरूरी फॉर्म भरने में मदद करता है। 

    शिखा गुप्ता- शिखा और उनकी टीम ने व्हाइट हाउस में नेतृत्व शून्यता के वक्त स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट की बढ़ती मांग को पूरा किया।

    Share:

    Petrol के बाद अब Diesel 100 के करीब पहुंचा, बढ़ती कीमत की है ये 5 वजह

    Fri Feb 19 , 2021
    नई दिल्ली। आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है. महंगाई की पिच पर पेट्रोल-डीजल की जोड़ी का शानदार फार्म जारी है. राजस्थान में नाबाद शतक के साथ पेट्रोल जहां तेजी बढ़ रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश में अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved