इंदौर। कल चार नई ट्रेनों इंदौर से मंजूरी मिलने के बाद अब 2 और स्पेशल ट्रेनों (Special Trains)को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। लंबे समय से इंदौर से गुजरात के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी की भी मांग की जा रही थी, इस पर शांति एक्सप्रेस को भी चलाने की मंजूरी दे दी गई है।
इंदौर से रेल यातायात (Train Traffic) धीरे-धीरे सुगम हो रहा है। रेलवे बोर्ड (Railway Board )ने इंदौर से साप्ताहिक जम्मूतवी एक्सप्रेस, साप्ताहिक दिल्ली सरायरोहिल्ला, चंडीगढ़ एक्सप्रेस और कोचूवेली एक्सप्रेस को चलाने की तारीख घोषित कर दी है।
वहीं कल शाम इंदौर से दो और ट्रेनों को चलाने के आदेश रेलवे बोर्ड ने दिए हैं। इनमें इंदौर से प्रतिदिन चलने वाली शांति एक्सप्रेस भी शामिल हैं। यह ट्रेन 1 मार्च से इंदौर से रात 11 बजे रवाना होगी और पुराने रूट से ही सुबह 8.25 बजे अहमदाबाद होते हुए पौने 10 बजे गांधी नगर पहुंच जाएगी।
वापसी में यह ट्रेन (Train) 2 मार्च से गांधीनगर से प्रतिदिन चलेगी यह ट्रेन शाम सवा 6 बजे गांधीनगर से रवाना होगी और सवा 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहां से दाहोद होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5.55 बजे इंदौर आ जाएगी।
ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी, लेकिन इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। दूसरी ट्रेन के रूप में इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को भी हरी झंडी मिल गई है। यह टे्रन 23 फरवरी से इंदौर से प्रति मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इंदौर से यह ट्रेन रात पौने 8 बजे रवाना होगी और हजरत निजामुद्दीन होते हुए दूसरे दिन रात 9 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 25 फरवरी से प्रति गुरूवार और रविवार को चलेगी। अमृतसर से रात 1.50 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और दूसरे दिन ही रात 12.55 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। यह टे्रन भी अपने निर्धारित रूट गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला, लुधियाना और जालंधर होते हुए चलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved