भोपाल। पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और ग्रामीण युवाओं को आगे लाने के लिए भोपाल संभाग की सभी ग्राम पंचायतों से संभाग स्तर तक कबड्डी टूर्नामेंट करवाने की भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने पहल की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक में तय किया गया है कि 25 फरवरी को संभाग की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कबड्डी टूर्नामेंट होगा। बैठक में खेल युवा कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर कियावत ने तय किया है कि ग्राम पंचायतों की विजेता टीम का ग्राम पंचायतों के समूह या क्लस्टर पर टूर्नामेंट होगा। इधर से जीती टीम का मुकाबला विकासखंड स्तर पर होगा और विकासखंड में जीती टीम जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेलेगी। जिलों में जीत दर्ज करने वाली टीम अंत में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। संभागायुक्त ने इस पूरी प्रतियोगिता के लिए 25 फरवरी से 10 मार्च तक की अवधि निर्धारित की है। टीमों में 14 से 20 आयु वर्ग के बालक ही शामिल होंगे। ग्राम पंचायत से लेकर संभाग स्तर तक होने वाली बालक वर्ग के इस टूर्नामेंट में हितग्राही मूलक शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार तो होगा ही यथासंभव विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कियावत ने निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था अनुसूचित जाति और जनजाति के आश्रम तथा छात्रावासों में की जाए। उन्होंने पंचायत नगरीय निकाय विभाग को व्यवस्थाओं के समन्वय के निर्देश दिए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग कबड्डी खेल के नियम और रेफरी से संबंधित साहित्य जिलों को उपलब्ध करायेगा तथा खेल मैदान की तैयारी में मदद करेगा। शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के खेल शिक्षक और पीटीआई की सेवाएं टीम को प्रशिक्षित करने के अलावा रेफरी की भूमिका में होंगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को प्राथमिक स्वास्थ्य किट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर्स को 25 फरवरी के टूर्नामेंट के अलावा अन्य तिथियां स्वयं तय करने के लिए कहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved