• img-fluid

    सेहत के लिए बेहद गुणकारी है तिल, इन समस्‍याओं को करेगी दूर

  • February 17, 2021

    सर्दियों का मौसम में सेहत के लिए बेहद गुणकारी है तिल (Sesame Seeds) । तिल (Sesame Seeds) की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में इसका सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि बाकी मौसम में भी बड़ी संख्या में लोग तिल को अलग-अलग डिशेज में जरूर इस्तेमाल करते हैं। कोई इसे भूनकर खाता है (Roasted), कोई ब्रेड, बन या केक पर ऊपर से छिड़क कर (Sprinkle) तो कोई तिल के तेल को Cooking Oil के तौर पर इस्तेमाल करता है।

     तिल (Sesame Seeds) को लेकर अब तक कई स्टडीज हुई हैं जिनमें यह बात सामने आयी है कि अगर सुबह उठकर खाली पेट (Empty Stomach) तिल का सेवन किया जाए तो यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर तिल हेल्थ के साथ स्किन और बालों के लिए भी लाभदायक माना जाता है।

    तिल खाने के फायदे

    स्किन और बालों के लिए फायदेमंद (Beneficial for skin and hair) –
    एंटीऑक्सिडेंट्स (Antioxidants) से भरपूर (Sesame Seeds) तिल चेहरे पर दिखने वाले बढ़ती उम्र के निशान (Ageing Signs) को कम करता है और तिल में पाया जाने वाला तेल स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इसके अलावा ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर तिल (Sesame Seeds) बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है ।



    दांतों के लिए फायदेमंद (Beneficial for teeth) –
    तिल (Sesame Seeds) में प्राकृतिक रूप से जो तेल पाया जाता है वह दांतों में मौजूद प्लाक (Plaque) को दूर करता है, दांतों की सड़न और मसूडों की बीमारियों (Gum Disease) से भी बचाता है। ऐसे में अगर सुबह खाली पेट भुने हुए तिल (Sesame Seeds) को चबाया जाए तो इससे दांत और मसूड़े मजबूत बनते हैं और मुंह की बदबू (Bad Breath) की समस्या भी दूर होती है।

    हड्डियों के लिए (Beneficial for bones)
    तिल (Sesame Seeds) हड्डियों को भी मजबूत (Strong bones) बनाने में मदद करता है। इसका कारण ये है कि तिल (Sesame Seeds) में डाइट्री प्रोटीन और एमिनो एसिड (Amino Acid) पाया जाता है जो हड्डियों के विकास को बढ़ावा देता है और हड्डियों को कमजोर होने से बचाता है जिससे आर्थराइटिस (Arthritis) जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

    खून बढ़ानें में फायदेमंद (Beneficial in increasing blood)-
    तिल (Sesame Seeds) खाने से हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है। अगर किसी व्यक्ति को एनीमिया (Anemia) की बीमारी हो तो उसे भी तिल (Sesame Seeds) जरूर खाना चाहिए क्योंकि तिल में आयरन भी होता है जो खून की कमी की समस्या को दूर करता है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्यसेहत के लिए बेहद गुणकारी है तिल, इन समस्‍याओं को करेगी दूर
    जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुई उमेश यादव की वापसी, ये है वापसी की वजह

    Wed Feb 17 , 2021
    नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। उमेश यादव अगर फिटनेस टेस्ट में पास होते हैं तो वह वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved