• img-fluid

    Twitter में आया नया शानदार फीचर, अब खुद की आवाज में रिकॉर्ड करके भेजें मैसेज

  • February 17, 2021

    डेस्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने कुछ देशों में एक विशेष फीचर शुरू किया है। Twitter ने बुधवार को यह फीचर लांच किया है, फिलहाल यह फीचर भारत, जापान और ब्राजील के यूजर्स ही उपयोग कर सकेंगे। Twitter के मुताबिक इस फीचर में वॉइस मैसेज की सुविधा दी गई है। जिससे तहत यूजर्स अपनी आवाज रिकॉर्ड करके मैसेज भेजने के साथ-साथ ट्वीट कर सकते हैं। Twitter के मुताबिक वॉइस मैसेज में 140 सेकेंड का Audio नोट भेजा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

    Twitter पर ऐसे भेज सकेंगे वाइस मैसेज
    – Voice मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले उस मैसेज बॉक्स में जाएं, जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं।
    – राइट साइड में Voice आइकन दिखाई देगा, उस पर Tap करें
    – Tap करते ही अपना मैसेज रिकॉर्ड करें और भेज दें

    ट्विटर के लिए अहम है भारतीय बाजार
    ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी का कहना है कि हमारे लिए भारतीय बाजार विशेष स्थान रखता है। यही कारण है कि भारत में हम अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं और यूजर्स के अनुभव से अपनी सेवा को बेहतर बनाने के बारे में सीख रहे हैं। मनीष माहेश्वरी ने बताया कि कंपनी वॉइस मैसेज लाने के लिए उत्साहित हैं। यह फीचर यूजर्स को नया अनुभव देगा।

    अक्टूबर में रोलआउट किया था Topics फीचर
    गौरतलब है कि ट्विटर ने अक्टूबर 2020 में भारतीय यूजर्स के लिए Topics फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। इस नए फीचर की मदद से लोगों को Twitter पर अपने पसंद की चीजों और लोगों को सर्च करने में आसानी हो गई। इस फीचर के तहत जब यूजर किसी टॉपिक को Twitter पर फॉलो करेगा, तो उसे उसी फील्ड के एक्सपर्ट के अकाउंट और वेब पेज दिखेंगे।

    Share:

    Toolkit cases में सियासत गरमाई, NSUI ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का किया विरोध

    Wed Feb 17 , 2021
    नई दिल्ली । टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद से सियासत लगातार गरमाती जा रही है। कांग्रेस के नेताओं द्वारा गिरफ्तारी को गलत ठहराए जाने के बाद बुधवार को पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को शास्त्री भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved