इंदौर से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मूतवी और कोचूवैली ट्रेनों का टाइम टेबल जारी
इन्दौर। संजीव मालवीय
कोरोना काल के बाद इंदौर (Indore) से शुरू हुई ट्रेनों में चार और ट्रेनों का इजाफा होने जा रहा है। अगले सप्ताह से इंदौर से चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली सरायरोहिल्ला (Delhi Sarairohilla), साप्ताहिक जम्मूतवी (Jammu Tawi) और कोचूवैली (Kochuveli) एक्सप्रेस शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें (Trains)लॉकडाउन के पहले इंदौर से नियमित रूप से संचालित होती थीं, लेकिन रेलवे अभी इन्हें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा। इनका टाइम टेबल (Time Table) भी रेलवे ने घोषित कर दिया है।
धीरे-धीरे रेल यातायात अपने पुराने ढर्रे पर आ रहा है, लेकिन रेलवे मंत्रालय ने अभी भी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चलाने का निर्णय लिया है। इनमें किराया भी ज्यादा लग रहा है और सामान्य कोच में भी यात्रियों को टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है। इंदौर से 15 से अधिक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें कल ही डेमू ट्रेन के रूप में महू-रतलाम ट्रेन को भी जोड़ दिया गया है, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने चार और नई ट्रेनों को इंदौर से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। अगले सप्ताह अलग-अलग तारीखों में ये ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें पुराने रूट से ही संचालित की जाएंगी।
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
यह ट्रेन इंदौर से 25 फरवरी से शुरू होगी। यह इंदौर से प्रति गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 5.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। 26 फरवरी से प्रति शुक्रवार यह ट्रेन चंडीगढ़ (Chandigarh)से शाम साढ़े पांच बजे इंदौर के लिए चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी।
इंदौर-कोचूवैली एक्सप्रेस
इंदौर से कोचूवेली (Kochuveli) के बीच यह ट्रेन 23 फरवरी से शुरू की जा रही है। प्रति मंगलवार इंदौर से रात 9.40 बजे यह ट्रेन रवाना की जाएगी और तीसरे दिन दोपहर 3.05 बजे कोचूवैली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 26 फरवरी से कोचूवैली से शुरू की जाएगी। हर शुक्रवार को यह ट्रेन कोचूवैली से दोपहर 11.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन अलसुबह 3.40 बजे इंदौर आ जाएगी।
इंदौर-जम्मूतवी-ऊधमपुर ट्रेन
इस टे्रन को अब ऊधमपुर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन 22 फरवरी को इंदौर से प्रति सोमवार रात 11.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 10.50 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन ऊधमपुर से 24 फरवरी को प्रति सुबह 11.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सवा 11 बजे इंदौर आ जाएगी।
इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन
दिल्ली सरायरोहिल्ला के लिए चलने वाली यह ट्रेन 28 फरवरी को इंदौर से प्रति रविवार शाम 7.20 बजे चलेगी और जयपुर होते हुए दोपहर 12.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहां से सोमवार को दोपहर 3 बजे चलकर यह टे्रन दूसरे दिन सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved