गुजरात में निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज होने लगी है। जहां कांग्रेस भाजपा नेताओं पर आरोप लगाने लगी तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसती नजर आ रही है, कुल मिलाकर चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। वड़ोदरा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें युवाओं को आकर्षित करने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन बनाने का वादा किया गया है। इससे वड़ोदरा की राजनीति में हचलल पैदा हो गई है। बीजेपी ने तंज कसा है कि जैसा संस्कार है कांग्रेस वैसा ही बात कर रही है।
गुजरात में 6 नगर निगमों के चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जोर लगा रही हैं. आज वड़ोदरा कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। वड़ोदरा को संस्कारी नगरी कहा जाता है, लेकिन इस संस्कारी नगरी में कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन सेंटर बनाने का वादा किया गया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो डेटिंग डेस्टिनेशन तैयार किए जाएंगे। वड़ोदरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत पटेल का कहना है कि युवा वर्ग को भी जीने का अधिकार है जो कैफे सेंटर हैं उसे सरकार ने बंद कर दिया है।
वड़ोदरा नगर निगम चुनाव का मुद्दा बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक जंग है। बीजेपी चाहती है कि यहां वो सभी सीटें जीते, तो वहीं कांग्रेस ने अपने इस चुनावी मेनिफेस्टो में ‘बनो कांग्रेस के सपोर्टर और चुनो काम के कॉर्पोरेटर’ का थीम दिया है. साथ ही अच्छी सड़क और सरकारी नौकरी का भी वादा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved