img-fluid

साढ़े 3 करोड़ में बेचेंगे अमितेष नगर का सरकारी भूखंड

February 16, 2021

इंदौर सहित प्रदेश में सरकारी जमीनों की नीलामी शुरू… आज लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन पर कार्यशाला भी
इंदौर। शासन ने फिजूल पड़ी नजूल यानी सरकारी जमीनों की ऑनलाइन नीलामी (Online Auction)करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते इंदौर सहित प्रदेशभर की सम्पत्तियों के लिए लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का गठन किया गया है, जिसकी आज इंदौर में पहली कान्फ्रेंस भी दोपहर साढ़े 3 बजे होटल रेडीसन ब्लू में आयोजित की गई है। इंदौर में रेसीडेंसी एरिया से लेकर पीपल्याहाना (Pipalyhana), तलावलीचांदा, गाडराखेड़ी के साथ ही अमितेष नगर में चिह्नित की गई सरकारी सम्पत्तियों की नीलामी की जा रही है।


अभी मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम, जिसे इन सरकारी जमीनों की नीलामी की जिम्मेदारी शासन ने सौंपी है, ने इंदौर के अमितेष नगर (Amitesh Nagar)  स्थित भूखंड नम्बर 151 बी योजना 59 सेक्टर ए-2 में स्थित 1333.40 वर्गमीटर यानी 14 हजार स्क्वेयर फीट के भूखंड की ऑनलाइन निविदा जारी की है। इसके लिए ऑफ्सेट प्राइज 3 करोड़ 52 लाख रुपए तय की गई है और निविदा फार्म ऑनलाइन 3 फरवरी से 3 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे और जमा करने की अंतिम तारीख भी 3 मार्च की रखी गई है। 4 मार्च को निविदा खोली जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अग्निबाण ने इस संबंध में खुलासा किया था कि रेसीडेंसी एरिया सहित इंदौर की कई सरकारी जमीनें नीलाम की जा रही है। शासन ने लोक परिसम्पत्ति पोर्टल भी बनाया है, जिसमें इंदौर सहित प्रदेशभर की नीलाम योग्य जमीनों का विवरण दर्ज है। इसमें पिपल्याहाना स्थित 50 हजार स्क्वेयर फीट जमीन भी नीलाम की जाएगी। इसी तरह तलावलीचांदा, गाडराखेड़ी से लेकर अन्य स्थानों पर उपलब्ध जमीनें भी शामिल की गई है। रेसीडेंसी एरिया की चर्चित रैलीज इंडिया की 50 हजार स्क्वेयर फीट जमीन भी आने वाले दिनों में नीलाम होगी। वहीं मल्हारगंज, निपानिया सहित अन्य क्षेत्रों में भी जमीनें चिन्हित की गई है। आज दोपहर साढ़े 3 बजे लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग तथा मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम द्वारा इस संबंध में एक कान्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया है, जिसमें प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी और प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।

Share:

Gautam Gambhir ने इन दो ऑलराउंडरों को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को दी सलाह

Tue Feb 16 , 2021
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की ऑक्शन (IPL 2021 Auction) 18 फरवरी को चेन्नई में होनी है। इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा 5 टीमें ऐसी हैं जो अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी। इनमें से ही एक टीम है चेन्नई सुपरकिंग्स। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved